Hindi

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में की दंतेश्वरी की पूजा, रहस्य भरा है मंदिर

Hindi

पीएम मोदी ने किया पूजा-पाठ

पीएम मोदी बस्तर में चुनावी सभा को संबोंधित करने से पहले जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां पीएम ने विधि-विधान से पूजा-पाठ किया।

Image credits: social media
Hindi

पीएम ने दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर किया संबोंधन

पीएम ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर लालबाग मैदान में आयोजित सभा को संबो​धित किया।

Image credits: social media
Hindi

यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है

छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों में दंतेवाड़ा का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है। यहां मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

Image credits: social media
Hindi

कई राज्यों के लोग आते हैं यहां पर

मां दंतेश्वरी बस्तर राजपरिवार की कुलदेवी हैं, साथ ही बस्तर वासियों की आराध्य हैं। मंदिर परिसर 30 एकड़ में है।तेलंगाना, उड़ीसा ,महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु यहां आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यहीं पर गिरा था माता सति का एक दंत

भगवान शिव जब सति माता के भस्म शरीर को लेकर तांडव कर रहे थे, तब सति माता का एक दन्त इसी दंतेवाड़ा में गिरा था। तभी से यहां का नाम दंतेवाड़ा रखा गया।

Image credits: social media
Hindi

संकरी डंकिनी नदी में स्नान करके माता के दर्शन

मंदिर के पास संकरी डंकिनी नदी में सफेद और लाल पानी का संगम होता है। यहां स्नान करके माता के दर्शन के लिए जाते हैं।

Image credits: social media

इन राज्यों के मुख्यमंत्री G20 के डिनर में नहीं होंगे शामिल, जानिए वजह

खूबसूरत एयर होस्टेस बेटी को कफन में लिपटा देखा तो बिलख पड़े माता-पिता

रायपुर Ajab Gajab News: कम दूध देती है गाय, तो FIR कराने पहुंचा मालिक

chandrayaan 3: इसी वैज्ञानिक ने बनाई थी रॉकेट की फ्रेम