एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव हत्या के एक दिन बाद मंगलवार को उनके घर यानि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया।
माता-पिता ने जब अपनी खूबसूरत बेटी को कफन से लिपटा देखा तो वह बिलख पड़े। वह रूपल का चेहरा चूमकर रोए जा रहे थे।
जब रूपल की शव यात्रा उनके निवास न्यू राजेंद्र नगर से निकाली गई तो अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग उमड़े। वहीं पूरा परिवार फफक पड़ा।
रूपल रायपुर के रिटायर्ड सिविल इंजीनियर चंद्रिका ओगरे की बेटी थी। वह अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी थी। रूपल पिछले दिनों मुंबई में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गई थी।
रूपल ओगरे का शव खून से लथपथ हालत में सोमवार को मुंबई के फ्लैट में पड़ा मिला था। वह अपनी बहन और एक दोस्त के साथ यहां रहती थी।
जब रूपल एक निजी एयरलाइन में एयर होस्टेस बनी तो पूरे मोहल्ले ने खुशी मनाई थी। घरवालों ने बताया कि रूपल बहुत ही शांत स्वभाव और परिवार की लाड़ली थी।