खूबसूरत एयर होस्टेस बेटी को कफन में लिपटा देखा तो बिलख पड़े माता-पिता
Chhattisgarh Sep 05 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
घर पहुंची डेड बॉडी
एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव हत्या के एक दिन बाद मंगलवार को उनके घर यानि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया।
Image credits: social media
Hindi
कफन में लिपटी थी खूबसूरत बेटी
माता-पिता ने जब अपनी खूबसूरत बेटी को कफन से लिपटा देखा तो वह बिलख पड़े। वह रूपल का चेहरा चूमकर रोए जा रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
रूपल की शव यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल
जब रूपल की शव यात्रा उनके निवास न्यू राजेंद्र नगर से निकाली गई तो अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग उमड़े। वहीं पूरा परिवार फफक पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई में एयर होस्टेस थी रूपल
रूपल रायपुर के रिटायर्ड सिविल इंजीनियर चंद्रिका ओगरे की बेटी थी। वह अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी थी। रूपल पिछले दिनों मुंबई में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गई थी।
Image credits: social media
Hindi
बहन और एक दोस्त के साथ मुंबई में रहती थी
रूपल ओगरे का शव खून से लथपथ हालत में सोमवार को मुंबई के फ्लैट में पड़ा मिला था। वह अपनी बहन और एक दोस्त के साथ यहां रहती थी।
Image credits: social media
Hindi
परिवार की लाड़ली थी वो
जब रूपल एक निजी एयरलाइन में एयर होस्टेस बनी तो पूरे मोहल्ले ने खुशी मनाई थी। घरवालों ने बताया कि रूपल बहुत ही शांत स्वभाव और परिवार की लाड़ली थी।