रायपुर Ajab Gajab News: कम दूध देती है गाय, तो FIR कराने पहुंचा मालिक
Chhattisgarh Aug 24 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@DEMO
Hindi
सिर्फ डेढ़ लीटर दूध दे रही ₹46 हजार में खरीदी गाय
रायपुर के बूढ़ा तलाब स्थित हनुमान मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने ₹46 हजार में गाय खरीदी थी, जो सिर्फ डेढ़ लीटर दूध दे रही है
Image credits: @Viral
Hindi
महंत की समस्याहै कि 5 लीटर दूध क्यों नहीं देती गाय?
महंत राजेश शर्मा ने शिकायत में कहा कि उनके एक भक्त ने सरोना के पशु विक्रेता प्रेम कुमार से यह गाय खरीदकर दी थी, दावा किया गया था कि ये रोज 5 लीटर दूध देगी, पर ऐसा नहीं है
Image credits: @DEMO
Hindi
महंत को बीमार को गाय टिका गया व्यापारी
महंत का आरोप है कि व्यापारी ने उसे अच्छी गाय का पैसा लिया, लेकिन धोखे से बीमार गाय टिका गया, उसके शरीर में सूजन है, डॉक्टर भी अब तक उसका ट्रीटमेंट नहीं कर पाए हैं
Image credits: @DEMO
Hindi
गाय के झगड़े में फंसी पुलिस
पुलिस महंत राजेश शर्मा और व्यापारी प्रेम कुमार के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रही है
Image credits: @DEMO
Hindi
गाय की सेवा भी काम नहीं आई
महंत का आरोप है कि गाय को स्वस्थ बताकर बेचा गया था, लेकिन उसे दूसरी गाय थमा दी, अब व्यापारी टालमटोल कर रहा है