Hindi

बिना बैंड-बाजा और बारात के IAS घर ले आया IPS दुल्हनिया

Hindi

छतीसगढ़ कैडर के IAS युवराज मरमट ने IPS पी. मोनिका से की शादी

रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS ऑफिसर युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की IPS पी. मोनिका से शादी कर ली

Image credits: @Viral
Hindi

बिना किसी धूमधाम के कर ली कोर्ट मैरिज

अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने IAS अफसर युवराज मरमट और IPS अफसर पी. मोनिका को मैरिज सर्टिफिकेट सौंपा, रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके पर कपल को बधाई दी

Image credits: @Viral
Hindi

कौन हैं IAS युवराज मरमट?

युवराज मरमट 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं, वे मूलत: राजस्थान के जयपुर जिले के मलारना चौड़ के रहने वाले हैं

Image credits: @Viral
Hindi

छठवें प्रयास में IAS बने थे

युवराज IIT BHU से सिविल ब्रांच में बीटेक हैं, उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी क्वालिफाई किया, जॉब करते हुए UPSC की तैयारी की और छठवें प्रयास में 2022 में IAS अधिकारी बने

Image credits: @Viral
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं IAS युवराज

IAS युवराज अपनी कार्यशैली के कारण जनता में पॉपुलर हैं, वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

कौन हैं IAS युवराज की दुल्हनिया मोनिका?

पी. मोनिका भी 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की पुलिस अधिकारी हैं। दोनों ने 21 अगस्त को कोर्ट मैरिज की

Image credits: @Viral

नक्सलियों से न डरने वाली MLA की गर्दन पर किसने रखा चाकू, बाल खींचे?

कौन हैं छत्तीसगढ़ में CM भूपेश के सामने चुनाव लड़ने वाले विजय बघेल

Success Story: नक्सलियों के गांव की लड़की को मिला लंदन में शानदार जॉब

लग्जरी Life जीने वाली IAS रानू साहू अब जेल में रहेंगी, ED की रिमांड पर