Hindi

इस लेडी IPS पर टूटा दुखों का पहाड़: एक साथ माता-पिता और दादी की मौत

Hindi

IPS नित्या पर दुखों का पहाड़ टूटा

आईपीएस अफसर पीडी नित्या पर दुखों का पहाड़ टूटा है। छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में उनके माता-पिता और दादी की मौत हो गई। इसमें ड्राइवर समेत चार की जान गई है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे ट्रक बना मौत का कारण

बता दें कि यह भीषण एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार को हुआ है। जहां आईपीएस पीडी नित्या के पैरेंट्स की कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

Image credits: social media
Hindi

मंगलवार रात दुर्ग में हुआ भीषण हादसा

आईपीएस के पैरेंट्स मंगलवार रात दुर्ग में जामुल पुलिस थाना क्षेत्र के खेदामारा गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। परिवार के तीनों लोग काम से कार से बेरला गांव गए थे।

Image credits: social media
Hindi

लद्दाख में लेह में तैनात हैं पीडी नित्या

आईपीएस अफसर पीडी नित्या वर्तमान में लद्दाख में लेह जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस ने हादसे की सूचना दी है।

Image credits: social media
Hindi

आईपीएस के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार

मृतक दंपत्ति का बेटा भी बेटी नित्या के साथ लद्दाख में रहता है, वो मर्चेंट नेवी में तैनात है। दोनों भाई-बहन दुखद सूचना मिलते ही भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

कार में चार सवार थे...कोई नहीं बचा

तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के वक्त मौत हो गई। तीनों की पहचान नित्या के पिता 65 वर्षीय पी वेंकटरत्नम, मां 60 वर्षीय पी शांति और 85 वर्षीय दादी शामिल हैं।

Image credits: google

यहां भाई दूज पर बहनें देती हैं भाई को ऐसा श्राप, कैसी है ये परंपरा

वाह राहुल गांधी: सिर पर लाल गमछा और हाथ में हंसिया लिए काटी धान की फसल

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में की दंतेश्वरी की पूजा, रहस्य भरा है मंदिर

इन राज्यों के मुख्यमंत्री G20 के डिनर में नहीं होंगे शामिल, जानिए वजह