कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार में बिजी हैं। वह आज रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है।
राहुल गांधी सुबह-सुबह नवा रायपुर के पास कठिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से उनके ही अंदाज में मुलाकात की। उनके हाथ में हसिया था तो सिर पर लाल रंग का गमछा बंधा हुआ था।
राहुल गांधी ने हाथ में हसिया ले कर किसानों के साथ धान की फसल की कटाई करते हुए नजर आए। राहुल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
राहुल गांधी ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही लिखा-छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया।
राहुल गांधी इस दौरे दौरान राज्य के सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे।
राहुल गांधी की यह तस्वीर भी छत्तीसगढ़ की है, कुछ महीनों पहले जब धान की बुआई हुई तो वह इस तरह खेत में धान के बीज लगाते हुए नजर आए थे।