Hindi

यहां भाई दूज पर बहनें देती हैं भाई को ऐसा श्राप, कैसी है ये परंपरा

Hindi

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है भाई दूज का पर्व

देश भर में दिवाली के बाद मनाया जाने वाला भाई दूज का पर्व बहन भाई के पर्व का प्रतीक है।

Image credits: social media
Hindi

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भाई दूज की ये अनोखी परंपरा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक विशेष समुदाय में भाई दूज पर बहनें भाई को मरने का श्राप देती हैं। इसके बाद अपनी जीभ पर कांटे भी चुभोती हैं। सैकड़ों वर्ष से ये परंपरा चली आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

श्राप देने फिर जीभ पर कांटा चुभोकर प्रायश्चित करने के पीछे ये वजह

श्राप देने एवं जीभ पर कांटा चुभा कर प्रायश्चित करने के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से भाई-बहन का प्रेम अटूट बना रहे। बाद में बहनें तिलक लगाकर भाई की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

परंपरा के पीछे यमराज की ये कहानी प्रचलित

एक बार यमराज ऐसे व्यक्ति के प्राण लेने आए थे जिसकी बहन ने भाई को कभी भलाबुरा न कहा हो और न श्राप दिया हो। यमराज एक व्यक्ति ऐसा मिला और वह उसके प्राण हरने की योजना बना रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

बहन ने यमराज से बचा लिए थे भाई के प्राण

बहन को पता चला तो उसने भाई को गालियां दी और मरने का श्राप दिया। इस पर यमराज उसके प्राण नहीं ले जा सके। फिर बहन ने जीभ पर कांटे चुभो कर खुद को सजा दी। तब से ये प्रथा चली आ रही।

Image credits: social media
Hindi

देश भर में मनाया जाता है भाईदूज का ये पर्व

देश भर में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बहनें तिलक लगाकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। 

Image Credits: social media