Hindi

'PM आवास में 300cr की कालीन-10 लाख का पेन, मोदी के लिए 6700 जूते'

Hindi

आप का जोरदार प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार के दिन सीएम आवास पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए

Image credits: facebook
Hindi

पीएम मोदी छुपा रहे हैं राज

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के राजमहल का राज छुपाने पर काफी बवाल किया।

Image credits: Twitter
Hindi

अपने जाल में फंसी बीजेपी

आप पार्टी के नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी अपनी ही जाल में फंस गई है। राजमहल को छुपाने के लिए बीजेपी ने भारी पुलिस बल को भेजा है।

Image credits: Twitter
Hindi

करोड़ों में खेलते हैं पीएम मोदी

संजय सिंह ने कहा कि 5 हज़ार शूट , 67 सौ जोड़ी जूते, 200 करोड़ की झूमर, 300 करोड़ की क़ालीन पीएम मोदी के आवास पर मौजूद है। पीएम मोदी उसे क्यों जनता को नहीं दिखाते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

10 लाख का पेन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी

वहीं, संजय सिंह ने ये आरोप लगाया कि पीएम मोदी 10-10 लाख के पेन इस्तेमाल करते हैं। 8400 करोड़ का जहाज उनके पास है, ये सब बीजेपी क्यों नहीं दिखाती है।

Image credits: Our own

BJP के खिलाफ AAP का धर्मगुरु वार, विपक्ष के हाथ से छीन ये पावर

एक दामाद IAS दूसरा IPS, बेटी भी कम नहीं, EC चीफ राजीव कुमार की Family

CM आतिशी कितनी है नेट वर्थ? घर-कार के बिना भी हैं करोड़पति

दिल्ली में एक नहीं बल्कि मौजूद है दो कुतुब मीनार, विश्वभर है पहचान