करोड़ों में खेलती हैं अलका लांबा, जानें आतिशी के मुकाबले कितनी अमीर
Hindi

करोड़ों में खेलती हैं अलका लांबा, जानें आतिशी के मुकाबले कितनी अमीर

अलका लांबा ने भरा नामांकन
Hindi

अलका लांबा ने भरा नामांकन

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव है। मंगलवार को आतिशी के साथ-साथ अलका लांबा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था।  उन्होंने नामांकन पत्र के जरिए 3.41 करोड़ की संपत्ति का ऐलान किया।

Image credits: Instagram
दो करोड़ का फ्लैट
Hindi

दो करोड़ का फ्लैट

अलका लांबा के पास गुरुग्राम में 80 लाख रुपये का एक फ्लैट है। वहीं, साउथ दिल्ली मे दो करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट मौजूद है। चल संपत्ति 61.12 लाख रुपये है।

Image credits: Instagram
संपत्ति में हुआ लाखों का इजाफा
Hindi

संपत्ति में हुआ लाखों का इजाफा

2020 में जब उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था उस वक्त से अब तक उनकी संपत्ति 20.12 लाख रुपये बढ़ गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

आय में भी हुई बढ़ोतरी

अलका लांबा ने हलफनामे में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उनकी आय 8.28 लाख रुपये थी, जबकि 2023-24 में यह 8.91 लाख रुपये और 2022-23 में 5.35 लाख रुपये थी।

Image credits: instagram
Hindi

CM से चल रही हैं आगे

वैसे देखा जाए तो संपत्ति के मामले में कांग्रेस की अलका लांबा आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सीएम आतिशी से आगे है।

Image credits: Instagram

AAP की खूबसूरत महिला नेता की लिस्ट में हैं ये नाम, दिलों पर किया राज

दिल्ली चुनाव: वोट डालने आएंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स, दिल से जुड़ा कनेक्शन

केजरीवाल क्यों पहनते हैं हॉफ चेक शर्ट, फैशन डिजाइनर ने बताई इसकी वजह

'PM आवास में 300cr की कालीन-10 लाख का पेन, मोदी के लिए 6700 जूते'