5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव है। मंगलवार को आतिशी के साथ-साथ अलका लांबा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने नामांकन पत्र के जरिए 3.41 करोड़ की संपत्ति का ऐलान किया।
अलका लांबा के पास गुरुग्राम में 80 लाख रुपये का एक फ्लैट है। वहीं, साउथ दिल्ली मे दो करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट मौजूद है। चल संपत्ति 61.12 लाख रुपये है।
2020 में जब उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था उस वक्त से अब तक उनकी संपत्ति 20.12 लाख रुपये बढ़ गई है।
अलका लांबा ने हलफनामे में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उनकी आय 8.28 लाख रुपये थी, जबकि 2023-24 में यह 8.91 लाख रुपये और 2022-23 में 5.35 लाख रुपये थी।
वैसे देखा जाए तो संपत्ति के मामले में कांग्रेस की अलका लांबा आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सीएम आतिशी से आगे है।