केजरीवाल क्यों पहनते हैं हॉफ चेक शर्ट, फैशन डिजाइनर ने बताई इसकी वजह
Delhi Jan 08 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
मैदान में उतर चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली के चुनाव का बिगुल बज चुका है, 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट है। भीषण ठंड में अरविंद केजरीवाल मैदान में उतर चुके हैं। वह स्वेटर और वही चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
भीषण ठंड में भी एक नॉर्मल स्वेटर
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा देश के बाकी राजनेताओं से काफी अलग है। साधारण कपड़े, साधारण चप्पल और भीषण ठंड में भी एक नॉर्मल स्वेटर-मफलर में नजर आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सफेद या ब्लू शर्ट केजरीवाल को पसंद
बता दें कि अरविंद केजरीवाल सिंपल सी हॉफ शर्ट में नजर आते हैं। अक्सर उनकी शर्ट का रंग सफेद या ब्लू होता है। एक आम आदमी की तरह साधारण सी चेक शर्ट में नजर आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
केजरीवाल की हॉफ शर्ट है हिट
फैशन डिजाइनर किरण उत्तम घोष का कहना है कि केजरीवाल भले ही साधारण कपड़े, साधारण पहनते हों, लेकिन उनका यही रूप भारत के आम आदमी को आर्किषित करता है।
Image credits: Our own
Hindi
केजरीवाल के लिए क्या सही यह फहनावा
फैशन डिजाइनर का कहना है कि केजरीवाल के काम और उनकी शैली के हिसाब से उनका पहनावा एकदम सही है। जो लोगों को कनेक्ट करता है और अपनी अलग पहचान बनाता है।
Image credits: Our own
Hindi
इस ड्रेस में आम आदमी की आती फीलिंग
कुछ और डिजारनों का कहना है कि केजरीवाल को अपना पहनावा नहीं बदलना चाहिए, यह उनको एक आम आदमी का फील कराता है। अब देखते हैं उनकी यह सादगी इस बार चुनाव जिताती है या नहीं।