आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार के दिन नामांकन दाखिल कराया। अपने हलफनामे में उन्होंने अपने परिवार की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये घोषित की है।
मनीष सिसोदिया ने अपनी चल संपत्ति 34.43 लाख बताई है। वहीं, पत्नी सीमा सिसोदिया के नाम पर 12.87 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है।
1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन लिया है। अचल संपत्ति के तौर उनके पास दो फ्लैट्स हैं। एक गाजियाबाद और दूसरा मयूर विहार में जिनकी कीमत 23 लाख रुपये और 70 लाख रुपये है।
2020 में दाखिल कराए हलफनामे से यदि तुलान की जाए तो मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति करीब 30 लाख रुपये बढ़ी है। पत्नी की संपत्ति में 10 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।
जानकारी के लिए बात दें कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज के बयाज इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पटपड़गंज में उनकी जगह अवैध ओझा चुनाव लड़ेंगे।