Hindi

1.5 करोड़ के एजुकेशन लोन के बीच इतनी है मनीष सिसोदिया की नेट वर्थ

Hindi

हलफनामे में संपत्ति का जिक्र

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार के दिन नामांकन दाखिल कराया। अपने हलफनामे में उन्होंने अपने परिवार की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये घोषित की है।

Image credits: social media
Hindi

चल संपत्ति 34.43 लाख

मनीष सिसोदिया ने अपनी चल संपत्ति 34.43 लाख बताई है। वहीं, पत्नी सीमा सिसोदिया के नाम पर 12.87 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है।

Image credits: Instagram@msisodiaaap
Hindi

1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन

 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन लिया है। अचल संपत्ति के तौर उनके पास दो फ्लैट्स हैं। एक गाजियाबाद और दूसरा मयूर विहार में जिनकी कीमत 23 लाख रुपये और 70 लाख रुपये है।

Image credits: Instagram@msisodiaaap
Hindi

संपत्ति में 30 लाख का इजाफा

2020 में दाखिल कराए हलफनामे से यदि तुलान की जाए तो मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति करीब 30 लाख रुपये बढ़ी है। पत्नी की संपत्ति में 10 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

Image credits: Instagram@msisodiaaap
Hindi

जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव

जानकारी के लिए बात दें कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज के बयाज इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पटपड़गंज में उनकी जगह अवैध ओझा चुनाव लड़ेंगे।

Image credits: Instagram@msisodiaaap

अलका लांबा की दौलत का खुलासा! आतिशी से भी ज़्यादा अमीर?

AAP की खूबसूरत महिला नेता की लिस्ट में हैं ये नाम, दिलों पर किया राज

दिल्ली चुनाव: वोट डालने आएंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स, दिल से जुड़ा कनेक्शन

केजरीवाल क्यों पहनते हैं हॉफ चेक शर्ट, फैशन डिजाइनर ने बताई इसकी वजह