Hindi

अनंतनाग एनकाउंटर: मेजर आशीष धौंचक को बहन ने किया अंतिम सैल्यूट

Hindi

मेजर आशीष को अंतिम विदाई देने लगी 1KM लंबी लाइन

अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले मेजर आशीष धौंचक का 15 सितंबर को पानीपत के बिंझौल में अंतिम संस्कार हुआ, चचेरे भाई मेजर विकास ने मुखाग्नि दी

Image credits: @Viral
Hindi

मेजर आशीष जिस घर में गृहप्रवेश करने वाले थे, वहां पार्थिव देह पहुंची

यह दु:खद संयोग है कि जिस नए घर में वे अपने जन्मदिन पर गृहप्रवेश करने वाले थे, उसमें उनकी पार्थिव शरीर पहुंचा, 2 साल से चल रहे इस मकान के निर्माण कार्य की देख-रेख आशीष खुद कर रहे थे

Image credits: @Viral
Hindi

23 अक्टूबर को मेजर आशीष धौंचक का जन्मदिन था

23 अक्टूबर को मेजर आशीष का जन्मदिन था, वे इसी दिन गृहप्रवेश करने वाले थे

Image credits: @Viral
Hindi

2018 में मेजर के पद पर प्रमोट हुए थे आशीष धौंचक

आशीष धौंचक 2012 में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुए थे, 2018 में मेजर के पद पर प्रमोशन के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पोस्टेड हुए

Image credits: @Viral
Hindi

15 अगस्त को मेजर आशीष धौंचक को मिला था सेना मेडल

इसी साल मेजर आशीष को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था, 15 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये मेडल दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

आशीष धौंचक के परिवार में कौन-कौन है?

पानीपत के बिंझौल गांव निवासी आशीष के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक बच्ची है

Image credits: @Viral
Hindi

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ की कहानी

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ 12 सितंबर शाम शुरू हुई थी, अगले दिन फिर से तलाशी हुई, तब आतंकियों के हमले में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायूं भट की जान चली गई

Image credits: @Viral

नूंह हिंसा: क्या कांग्रेस MLA मामन खान के इशारे पर हुआ था पथराव?

BSF जवान ने 55 दिन लड़ी जिंदगी और मौत की जंग, आखिर में टूटी सांसे

पलभर में करोड़पति बना मजदूर: खाते में 200 करोड़, लेकिन खौफ में परिवार

नूंह में पुलिस अलर्ट, 55 हिरासत में, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक नजरबंद