Hindi

पलभर में करोड़पति बना मजदूर: खाते में 200 करोड़, लेकिन खौफ में परिवार

Hindi

चरखी दादरी जिले में रहता है ये मजदूर

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रहने वाले एक मजूदर अचानक से करोड़पति बन गया। क्योंकि उसके बैंक खाते में 200 करोड़ रूपए जमा हो गए।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस के पहुंचने क बाद मजदूर को चला पता

हैरानी की बात यह है कि मजदूर को पता भी नहीं था कि उसके बैंक खाते में इतने पैसा जमा हैं। उसे तो तब पता चला जब यूपी पुलिस उससे पूछातछ करने के लिए उसके घर पहुंची।

Image credits: social media
Hindi

परिवरा डरा-कोई तो बड़ा फ्रॉड कर रहा है...

मजदूर को भी समझ नहीं आ रहा कि उसके बैंक खाते में इतना पैसा किसने और क्यों डाला है। पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। उनका कहना है कि कोई तो बड़ा फ्रॉड कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

करोड़पति बना मजदूर आठवीं पास है...

मजदूर विक्रम चरखीदादरी के बेरला का रहने वाला है और वो 8वीं पास है। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर मजदूर काम करता था।

Image credits: social media
Hindi

17 दिन मजदूर के बाद खुला था खाता

कंस्ट्रक्शन कंपनी में करीब 17 दिन काम कराने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन कंपनी ने उसका खाता यश बैंक खुलवाया था।

Image credits: social media
Hindi

यश बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आए हैं

मजूदर विक्रम के यश बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आए हैं। बैंक ने उस खाते को फ्रीज कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Image credits: social media

नूंह में पुलिस अलर्ट, 55 हिरासत में, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक नजरबंद

नूंह में जरा सी गलती पड़ेगी भारी,चप्पे-चप्पे पर Lady स्पेशल फोर्स तैनत

साड़ी पहन तिलक लगाकर...परिणीति ने किए महाकाल के दर्शन, साथ में राघव

कौन हैं विकास मालू, 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कार एक्सीडेंट में हुए घायल