Hindi

साड़ी पहन तिलक लगाकर...परिणीति ने किए महाकाल के दर्शन, साथ में राघव

Hindi

शादी से पहले उज्जैन पहुंचा कपल

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य राघव चड्‌ढा लगातार अपनी शादी की वजह से चर्चा में हैं। शनिवार को वह उज्जैन पहुंचे।

Image credits: social media
Hindi

12 बजे उज्जैन पहुंचे परणीति और राघव

परणीति और राघव ने शनिवार को दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचे। यहां से यह कपल होटल अंजू श्री पहुंचा। इसके बाद यहां से सीधे महाकाल के दर्शन करने गए।

Image credits: social media
Hindi

कपल ने किया 30 मिनट तक शांति पाठ पूजन

परणीति और राघव ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल से भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया। कपल ने 30 मिनट तक शांति पाठ पूजन किया।

Image credits: social media
Hindi

जय महाकाल का जयकारा भी लगाया

दोनों महाकाल मंदिर में करीब एक घंटे तक रहे। जाते वाक्त राघव ने जय महाकाल का जयकारा भी लगाया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की।

Image credits: social media
Hindi

परणीति-राघव की 25 सितंबर को शादी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राघव और परणीति अगले महीने 25 सितंबर को शादी करने वाले हैं। दोनों की रॉयल वेडिंग राजस्थान में होनी वाली है।

Image credits: social media
Hindi

13 मई को कपल ने दिल्ली में सगाई की

राघव और परणीति की इसी साल 13 मई को कपल ने दिल्ली में सगाई की है। इंगेजमेंट सेरेमनी सिर्फ उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।

Image credits: social media

कौन हैं विकास मालू, 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कार एक्सीडेंट में हुए घायल

₹498 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक होकर भी सिंपल रहते थे राजू पंजाबी

कौन थे हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, जिनकी देर रात हो गई मौत

पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे 'BB OTT विनर' एल्विश? हरियाणा के CM मिले