हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से हिंदू संगठनों ने बृज मंडल की यात्रा निकालने का ऐलान किया है। हालांकि पुलिस-प्रशसान ने अनुमति नहीं है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो टूक कह दिया है कि ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। अगर कोई कानून तोड़ेगा का तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सर्व हिंदू समाज मेवात में 28 अगस्त को यात्रा निकालने की घोषणा की है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि इसके लिए प्रशासन की इजाजत की जरुरत नहीं है।
पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
हरियाणा के गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि नहूं में 26 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक सभी प्रकार के मोबाइल, डोंगल की इंटरनेट और मैसेज सर्विस बंद रखी जाएंगी।