Hindi

BSF जवान ने 55 दिन लड़ी जिंदगी और मौत की जंग, आखिर में टूटी सांसे

Hindi

55 दिन तक लड़ी जिंदगी और मौत के बीच जंग

बीएसएफ के जवान आनंद प्रकाश अब इस दुनिया में नहीं रहे। 55 साल के आनंद ने 55 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी, लेकिन आखिर में उनकी सांसे टूट गईं।

Image credits: social media
Hindi

सांड ने उठाकर जमीन पर पटक दिया था

राजस्थान के बाडमेर में तैनात आनंद का 55 दिन से जोधपुर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक सांड ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया था। तब से वह घायल थे।

Image credits: social media
Hindi

दो बेटों की शादी की कर रहे थे तैयारी

आनंद ने अपने दो बेटों की शादी करना था, इसलिए रिटायरमेंट के लिए अर्जी दे रखी थी। जल्द ही उनकी अर्जी मंजूर होने वाली थी। लेकिन अब वह दुनिया को अलविदा कह गए।

Image credits: social media
Hindi

रिटायर होने वाले थे...लेकिन दुनिया ही छोड़ गए

पिता ने बच्चों से कहा था कि अब वह रिटायर होना चाहते हैं और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं , लेकिन ईश्वर ने परिवार से उनके पिता को हमेशा के लिए छीन लिया।

Image credits: social media
Hindi

पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ पहुंचा घर

जब शनिवार को आनंद का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके घर पहुंचा। तो पूरे इलाके में मातम छा गया। हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं। अंतिम दर्शनों के लिए लोग खड़े थे।

Image credits: social media
Hindi

पूरे गांव में गम का माहौल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित उनके गांव में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई है। पूरे गांव में गम का माहौल है।

Image credits: social media

पलभर में करोड़पति बना मजदूर: खाते में 200 करोड़, लेकिन खौफ में परिवार

नूंह में पुलिस अलर्ट, 55 हिरासत में, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक नजरबंद

नूंह में जरा सी गलती पड़ेगी भारी,चप्पे-चप्पे पर Lady स्पेशल फोर्स तैनत

साड़ी पहन तिलक लगाकर...परिणीति ने किए महाकाल के दर्शन, साथ में राघव