Haryana

नूंह हिंसा: क्या कांग्रेस MLA मामन खान के इशारे पर हुआ था पथराव?

Image credits: @Viral

नूंह हिंसा में नाम आने पर भाग रहे थे MLA मामन खान

नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी विधायक मामन खान को राजस्थान से पकड़ा गया है, नूंह में फिलहाल धारा 144 लागू है

Image credits: @Viral

कौन हैं नूंह हिंसा में फंसे MLA मामन खान‌?

मामन खान नूंह जिले की फिरोजपुर-झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं, वे सिविल इंजीनियर हैं, नूंह की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विधायक हैं

Image credits: @Viral

क्यों हुई थी नूंह हिंसा: ब्रजमंडल यात्रा पर उपद्रवियों ने हमला किया था

31 जुलाई को नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पथराव किया था, इस साम्प्रदायिक हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी

Image credits: @SocialMediaViral

MLA मामन खान को क्यों माना जा रहा नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड?

नूंह में जहां-जहां हिंसा हुई थी, वहां-वहां फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस MLA मामन खान की संदिग्ध गतिविधियां सामने आई थीं

Image credits: @SocialMediaViral

नूंह हिंसा से पहले मोनू मानेसर पर क्या बोले थे मामन खान?

ब्रजमंडल यात्रा से पहले मोनू मानेसर का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, इस पर मामन खान ने पलटवार करते हुए कहा था कि अबकी याद रखना, मेवात आ गया, तो प्याज की तरह फोड़ दूंगा

Image credits: @SocialMediaViral

क्या है नूंह हिंसा से मोनू मानेसर का कनेक्शन?

मोनू मानेसर पर कथित गो-तस्कर नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने के आरोप में 12 सितंबर का अरेस्ट किया गया था, उस पर नूंह हिंसा भड़काने का भी इल्जाम है

Image credits: social media