Hindi

मॉडल दिव्या के रूम नं 111 की खौफनाक कहानी, जहां उसे दर्दनाक मिली मौत

Hindi

जिसे प्यार किया उसी ने दी मौत

हरियाणा की रहने वाली मॉडल दिव्या पहुजा मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वो जिस अभिजीत से प्यार करती थी उसने ही उसक गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: google
Hindi

होटल के रूम नंबर 111 में हुआ कत्ल

मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या गुरूग्राम के होटल में 2 जनवरी को हुई थी। लेकिन जिस रूम में अभिजीत ने उसे गोली मारी वो कमरा नंबर 111 था।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या को कमरा नंबर 111 में लेकर गया

आरोपी अभिजीत ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वो ही दिव्या को कमरा नंबर 111 में लेकर पहुंचा था। दोनों में विवाद हुआ, उसको शूट कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

होटल से शव घसीटते हुए कार तक ले गए

होटल में लगे सीसीटीवी में सामने आया है कि इस हत्या में तीन लोग शामिल थे। कैसे इन तीनों लोगों ने ही होटल से शव घसीटते हुए कार की डिग्गी में डाला था।

Image credits: social media
Hindi

BMW कार से लाश लगाई ठिकाने

अभिजीत ने हत्या के बाद अपने होटल के दो कर्मचारियों को लाश ठिकाने की जिम्मेदारी दी। लाश रखने के लिए अपनी BMW कार और 10 लाख रुपए भी दिए थे।

Image credits: social media
Hindi

आपत्तिजनक तस्वीरें बनी मौत की वजह

होटल मालिक अभिजीत सिंह ने बताया कि दिव्या के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं, जिनको लेकर वह ब्लैकमेल कर पैसे वसूलती थी। जब फोटो डिलीट करने को कहा तो विवाद करने लगी थी।

Image credits: social media
Hindi

गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी दिव्या

दिव्या मुंबई अनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी। लेकिन उसकी मौत के बाद वो होटल मालिक अभिजीत के संपर्क में आई और दोनों के बीच अफेयर हो गया।

Image credits: social media

IT कंपनी में जॉब-फिर मॉडलिंग...7 साल जेल भी-फिल्मी है दिव्या की कहानी

WC फाइनल से पहले कोहली-शमी की मां ने कहीं बड़ी बातें, दिल जीत लिया

एल्विश यादव की बढ़ीं और मुश्किलें, ऑडियो क्लिप में हुआ बड़ा खुलासा

हरियाणा की 106 साल की दादी ने विदेश में जीते 4 गोल्ड मेडल