वर्ल्ड फाइनल से पहले कोहली-शमी की मां ने कहीं बड़ी बातें, दिल जीत लिया
Haryana Dec 08 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कोहली और शमी ने जीता देश का दिल
आज सुपर संडे है, वजह है भारत और आस्ट्रेलिया का फाइनल मैच, पूरे विश्व में वैसे तो हर खिलाड़ी शानदार खेला है। लेकिन विराट कहोली और मोहम्मद शमी की सबसे ज्यादा चर्चा है।
Image credits: google
Hindi
मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की मां यानि अम्मी अंजुम आरा और विराट कोहली की मां से मीडिया ने बात की है। दोनों ने जीत के लिए दुआ की है।
Image credits: social media
Hindi
पूरा देश बेटे शमी के लिए दुआ कर रहा
शमी की मां ने कहा-कभी सोचा नहीं था कि मेरे लाल इतना बड़ा नाम रोशन करेगा की हर भारतीय की जुबां पर उसका नाम है। मेरा गांव और पूरा देश बेटे शमी के लिए आज दुआ कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
शमी का मां ने कहा- कंगारूओं को हराकर लौटना
मोहम्मद शमी की मां ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने बेटे से कहा कि बेटा आज जीतना है और कंगारूओं को हराकर वर्ल्ड कप जीतकर ही अपने गांव और घर लौटना है।
Image credits: google
Hindi
शमी माता-पिता की तीसरी संतान
मोहम्मद शमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। शमी अपने माता पिता की तीसरे नंबर की संतान हैं। बड़े भाई हसीब गांव में रहते हैं।
Image credits: google
Hindi
विराट कोहली की मां से मिले जब सांसद
वहीं हरियाणा से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा विराट कोहली के गुरुग्राम स्थित घर पहुंचे। जहां उन्होंने कोहली की मां से मिलकर आशीर्वाद लिया और फाइनल को लेकर बात की।
Image credits: social media
Hindi
विटार कोहली की मां...
कोहली की मां ने कहा कि गर्व की बात है कि मेरे बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। पूरे देश और मेरा आशीर्वाद है बेटा अच्चा खेलेगा और विश्व कप भारत जीतेगा।