Hindi

हरियाणा की 106 साल की दादी ने विदेश में जीते 4 गोल्ड मेडल

Hindi

उड़न परी’ दादी

चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत की बेटियां देश को गोल्ड मेडल जीत रही हैं। दूसरी तरफ हरियाणा की ‘उड़न परी’ दादी की भी हर जगह चर्चा हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

विदेशी धरती पर 4 मेडल जीते

106 साल की उम्र में रामबाई ने भी विदेशी धरती पर 4 मेडल जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उनका कहना है कि आखिरी सांस तक वह देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

वर्ल्ड मास्टर चैंपियनशिप मलेशिया में जीता गोल्ड

उड़नपरी दादी ने 16-17 सितंबर को मलेशिया में वर्ल्ड मास्टर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जहां वह 100 मीटर, 200 मीटर रेस में दौड़ी।

Image credits: social media
Hindi

डिस्कस थ्रो भी जीता गोल्ड

रेस में दौड़ने के बाद रामबाई ने गोला फेंस और डिस्कस थ्रो में भी हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीत लिया। अब जब वह अपने गांव पहुंची तो लोग उनको बधाई दे रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

45 सेकंड में पूरी की थी 100 मीटर रेस

उड़नपरी दादी चरखी-दादरी जिले के कादमा गांव की रहने वाली हैं। वो सबसे पहले तब चर्चा में आईं जब उन्होंने बेंगलुरू में आयोजित 100 मीटर रेस को मात्र 45.40 सेकंड में जीत लिया था।

Image credits: social media
Hindi

ये है दादी की सेहत का राज

दादी रामबाई का कहना है कि वह रोजाना 250 ग्राम रोजाना घी खाती हैं, कभी रोटी के जरिए तो कभी खिचड़ी और चूरमा के साथ...साथ में आधा किलो दही भी खाती हैं।

Image credits: social media

अनंतनाग एनकाउंटर: मेजर आशीष धौंचक को बहन ने किया अंतिम सैल्यूट

नूंह हिंसा: क्या कांग्रेस MLA मामन खान के इशारे पर हुआ था पथराव?

BSF जवान ने 55 दिन लड़ी जिंदगी और मौत की जंग, आखिर में टूटी सांसे

पलभर में करोड़पति बना मजदूर: खाते में 200 करोड़, लेकिन खौफ में परिवार