Hindi

IT कंपनी में जॉब-फिर मॉडलिंग...7 साल जेल भी-फिल्मी है दिव्या की कहानी

Hindi

करियर से मौत तक-फिल्मी है दिव्या की कहानी

हरियाणा के बलदेव नगर की रहने वाली 27 साल की मॉडल दिव्या पहुजा के करियर से लेकर मौत तक की कहानी एकदम फिल्मी है। प्रेमी को उसने मरवाया और फिर वो खुद दूसरे प्रेमी के हाथों मारी गई।

Image credits: social media
Hindi

प्रेमी को मरवाया...फिर प्रेमी के हाथों मारी गई

दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका थी। साल 2016 में संदीप का मुंबई में एनकाउंटर हो गया। हत्या का दिव्या पर ही लगा था। अब दिव्य का मर्डर उसके प्रेमी अभिजीत ने किया।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या 7 साल जेल में भी रही

बॉयफ्रेंड संदीप की हत्या के आरोप में दिव्या 7 साल जेल में भी रही है। पिछले साल जुलाई में दिव्या को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। तभी सो वो होटल मालिक अभिजीत के संपर्क में आई।

Image credits: social media
Hindi

19 साल में दिव्या प्यार में पड़ गई थी

बता दें जिस वक्त संदीप का एनकाउंटर हुआ था उस दौरान दिव्या की उम्र महज 20 साल थी। दिव्या लंबे समय तक संदीप की प्रेमी रही है।

Image credits: social media
Hindi

आईटी कंपनी में जॉब करती थी दिव्या

संदीप के संपर्क में आने से पहले दिव्या गु्रूग्राम में एक बड़ी आईटी कंपनी में जॉब करती थी। लेकिन बाद में उसने संदीप के कहने पर मॉडलिंग में करियर बनाया।

Image credits: social media
Hindi

दो दिन पहले हुई ती दिव्या की हत्या

दो दिन पहले हत्या होने के बाद भी दिव्या की लाश नहीं मिली है। पुलिस ने मामले में अभिजीत के अलावा होटल कर्मचारी हेमराज व ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: social media

WC फाइनल से पहले कोहली-शमी की मां ने कहीं बड़ी बातें, दिल जीत लिया

एल्विश यादव की बढ़ीं और मुश्किलें, ऑडियो क्लिप में हुआ बड़ा खुलासा

हरियाणा की 106 साल की दादी ने विदेश में जीते 4 गोल्ड मेडल

अनंतनाग एनकाउंटर: मेजर आशीष धौंचक को बहन ने किया अंतिम सैल्यूट