Hindi

Dry Ice से मौत भी हो जाती, डॉक्टर ने बताया-बड़ा खतरनाक ये माउथ फ्रेशनर

Hindi

माउथ फ़्रेशनर खाते ही निकलने लगा खून

ड्राई आइस चर्चा में बनी हुई है, वही ड्राई आइस जिसे गुरूग्राम के रोस्टेरेंट में 5 लोगों ने माउथ फ़्रेशनर के तौर पर खाया था। जिसे खाने के बाद से लोगों के मुंह से खून निकलने लगा था।

Image credits: social media
Hindi

गुरूग्राम होटल का मालिक गिरफ्तार

दरअसल, यह मामला 2 मार्च का है, अब इस मामले में FIR की गई है। रोस्टोरेंट मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राई आइस से पांच लोगों की हालत बिगड़ी है वो अस्पतला में भर्ती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ड्राई आइस को सूखी बर्फ़ भी कहते

डॉक्टर राजीव गुप्ता का कहना है कि ड्राई आइस को हम सूखी बर्फ़ भी कहते हैं। जो कि कॉर्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप होती है। जिसे न्यूनतम तापमान क़रीब -78 डिग्री सेल्सियस में रखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इसके टच करते ही त्वचा जलने लगती

डॉक्टर ने बताया कि वैते सो ड्राई आइस सुरक्षित होती है, लेकिन उसका तापमान कम होने की वजह से अगर ये त्वचा के संपर्क में आती है तो ठंड की वजह से त्वचा जलने लगती है।

Image credits: social media
Hindi

पेट में जाकर बनाती है सीधे गैस

मैक्स अस्पताल डॉक्टर आशुतोष शुक्ला ने बताया सामान्य बर्फ पिघलती है तो पानी बन जाती है। लेकिन ड्राई आइस जब पिघलती है तो वो पानी बनने की बजाए सीधा गैस बनती है। जो खतरनाक हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

पेट में छेद कर देती है ड्राई आइस

वहूं दूसरे डॉक्टर सचिन का कहना है कि ड्राई आइस इतनी ठंडी होती है कि पेट में जाते ही वो छेद तक कर सकती है। जिससे मौत तक हो सकती है। अगर फेफड़ों तक पहुंच जाए तो जानलेवा हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

शादियों में होता है इस्तेमाल

यह इतनी खतरनाक होती है कि इसे बिना दस्ताने के छूना मना है। आजकल यह दूल्हा-दुल्हन के वेलकम में फॉग में इसका इस्तेमाल होता है।

Image credits: social media
Hindi

मेडिकल औक फूड इंडस्ट्री इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल कूलिंग एजेंट से लेकर मेडिकल औक फूड इंडस्ट्री तक हो रहा है। वहीं इसके अलावा फोटोशूट और थियेटर में भी इसका इस्तेमाल होता है।

Image Credits: social media