लोकसभा चुनावा से हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। बीजेपी और जजपा में गठबंधन टूट गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया।
हरियाणा समेत राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद और कौन हरियाणा का नया मुख्यमंत्री होगा। बीजेपी किसे नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाएगी।
हरियाणा में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं। चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू भी हो गई है। चर्चा है कि इस बैठक में विधायक दल का नया नेता चुना जा सकता है।
मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं। क्योंकि नायब सैनी ओबीसी समाज से हैं। बीजेपी ओबीसी पर दांव लगा रही है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मनोहर लाल खट्टर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसलिए उनकी जगह किसी नए नेता को सीएम बनाया जाएगा।
हरियाणा में दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी के लिए 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रहे थे। लेकिन सीएम खट्टर और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस पर सहमत नहीं होकर सभी 10 सीटों पर खुद लड़ना चाहती है