Hindi

कौन हैं एक्ट्रेस सी ब्यूटी UP की IPS आशना, हरियाणवी IAS की बनीं दुल्हन

Hindi

हरियाणवी IAS की बनीं दुल्हन

उत्तर प्रदेश कैडर की दबंग और खूबसूरत लेडी IPS अधिकारी आशना चौधरी अब हरियाणवी बहू बन गई हैं। उन्होंने शनिवार को IAS अफसर ने संग सात फेरे लिए।

Image credits: instagram.@Aashna Chaudhry
Hindi

यूपी के हापुड़ की रहने वाली हैं IPS

आशना चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली हैं। उनकी एजुकेशन यूपी के अलावा उदयपुर और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की हुई है। 

Image credits: facebook @Aashna Choudhary
Hindi

मथुरा जिले में ASP हैं आशना

आशना ने 2019 से यूपीएससी की तैयारी शुरू की और दो प्रयासों के बाद 2022 में यूपीएससी क्रैक कर यूपी कैडर की IPS अफसर बनीं।आशना वर्तमान में मथुरा जिले में ASP के पद पर हैं।

Image credits: facebook @Aashna Choudhary
Hindi

कौन हैं IAS अभिनव सिवाच

आशना चौधरी के दूल्हे राजा IAS अभिनव सिवाच मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अभिनव 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं।  वह वर्तमान में कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बतौर SDM तैनात हैं।

Image credits: facebook @Aashna Choudhary
Hindi

मॉडल बनना चाहती थीं IPS आशना

IPS आशना चौधरी अपने ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। बताया जाता है कि वह मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन बाद में उन्होंने अपना लक्षय बदल लिया।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

सादगी से हुई थी दो अफसरों की सगाई

बता दें कि IPS आशना चौधरी और IAS अभिनव सिवाच की सगाई अगस्त 2025 में सगाई हुई थी। जिसमें दोनों के माता-पिता  शामिल हुए थे।

Image credits: facebook @Aashna Choudhary
Hindi

एक्ट्रेस बनना चाहती थीं आशना

आशना के बारे में बताया जाता है कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने ट्राइ भी किया था। लेकिन सफल नहीं हुई तो उन्होंने अपना फील्ड ही बदल लिया।

Image credits: instagram.@Aashna Chaudhry
Hindi

रियल लाइफ में सिंपल हैं IPS

आशना दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, रियल लाइफ में वह उतना ही सिंपल हैं। वह सामाजिक काम करते अक्सर देखी जाती हैं। ड्यूटी पर रहते हुए वह गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद भी करती हैं। 

Image credits: Instagram

राफेल में उड़ान भर राष्ट्रपति ने रचा इतिहास, देखिए ऐतिहासिक तस्वीरें

2 बच्चों के पिता के इश्क में मारी गई मॉडल शीतल, दिल पर भारी पडा दिमाग

ज्योति मल्होत्रा ये 5 सीक्रेट जो किसी को पता नहीं, गूगल पर कर रहे सर्च

Jyoti Malhotra के शौक उड़ा देंगे होश, थाईलैंड से दुबई तक करती थी जलवे