Hindi

जिस कोलकाता में रेप-मर्डर वो बेहद खूबसूरत, ये बंगाल की 5 ब्यूटीफुल जगह

Hindi

डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर चर्चा में कोलकाता

बंगाल का शहर कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर चर्चा में है। इसी मौके पर जानिए बंगाल की उन 5 जगह के बारे में जहां घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है, विदेश से भी टूरिस्ट आते हैं।

Image credits: google
Hindi

1.बेहद खूबसूरत है दार्जिलिंग:

दार्जिलिंग: भागदौड़ वाली जिंदगी से अगर शांति और खूबसूरती देखना चाहते हैं यहां जरूर जाएं। जो देश की खूबसूरत हिल स्टेशन मे से एक है। यहां आप अप्रेल से जून के बीच घूमने जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

2. जन्नत है सिलिगुड़ी

सिलिगुड़ी: यहां के खूबसूरत पार्क, मठ, तीर्थस्थल और चाय के बागान पूरी दुनिया में फेमस हैं। बर्फ से ढके पहाड़ और प्राकृतिक सुन्दरता अलग अहसाद देता है। जनवरी-फरवरी घूमने का समय है।

Image credits: social media
Hindi

3. नेशनल पार्क सुंदरबन

सुंदरबन: यह भारत का नेशनल पार्क है। जिसकी गिनती विश्व के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलों में होती है। बड़ी संख्या में टाइगर देखने को मिलते हैं, जिसके कारण बंगाल को बंगाल टाइगर्स कहते हैं

Image credits: social media
Hindi

4. विश्व प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज

हावड़ा: यह शहर पश्चिम बंगाल की हुगली नदी के पश्चिमी तट पर बसा है। यहां का हावड़ा ब्रिज विश्व प्रसिद्ध है, जिसे दुनियाभर के लोग देखने आते हैं। यह सिटी बंगाल की इंडस्ट्रीसिटी भी है।

Image credits: social media
Hindi

5 ऐतिहासिक शहर है कोलकाता

5. कोलकाता: यह शहर अपने पुराने इतिहास और संस्कृति लिए जाना जाता है। हावड़ा ब्रिज से लेकर शहीद मीनार, सांइस सिटी, प्रिंसेप घाट, ठाकुरबाड़ी और पार्क स्ट्रीट घूमने की शानदार जगह हैं।

Image credits: social media

पिता अमित शाह या बेटा जय शाह, जानिए दोनों में कौन है ज्यादा अमीर

कौन हैं जेल से बाहर आईं K Kavita, होटल में 10 लाख का बुक किया था कमरा

गुजरात में बारिश का कहर: तस्वीरों में देखें तबाही, हर तरफ पानी ही पानी

कौन हैं रोहन जेटली जो बन सकते हैं BCCI के सचिव, दावेदारी की ये 3 वजह