जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं। 35 साल के जय अब तक के सबसे यंगेस्ट आईसीसी अध्यक्ष हैं। वह ग्रेग बर्केले की जगह लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, जय शाह के पास 124 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने करोड़ों की कमाई अपने बिजनेस के जरिए की है।
वहीं अगर बात जय शाह के पिता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की संपति के बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 65.67 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
पिता-पुत्र में संपत्ति के मामले में जय शाह आगे निकल गए हैं। यानि जय शाह के पास अमित शाह से करीब डबल संपत्ति है। उनके पास पिता से 65 करोड ज्यादा है।
35 साल की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बने जय शाह अब शरद पवार, जगमोहन डालमिया, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन जैसे भारतीयों के बाद इस पद पर बैठने वाले 5वें इंडियन शख्स हैं।
जय शाह ने अपनी पढ़ाई गुजरात से ही की है। उन्होंने ग्रेजुएशन में बीटेक किया है। वहीं जय ने लव मैरिज की है, उनकी पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है, जो कि उनकी कॉलेज फ्रेंड हैं।