Hindi

पिता अमित शाह और बेटा जय शाह, जानिए दोनों में कौन है ज्यादा अमीर

Hindi

जय शाह सबसे यंगेस्ट ICC चेयरमैन

जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं। 35 साल के जय अब तक के सबसे यंगेस्ट आईसीसी अध्यक्ष हैं। वह ग्रेग बर्केले की जगह लेंगे।

Image credits: social media
Hindi

अरबपति हैं जय शाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, जय शाह के पास 124 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने करोड़ों की कमाई अपने बिजनेस के जरिए की है। 

Image credits: social media
Hindi

अमित शाह के पास 65 करोड़ की संपत्ति

वहीं अगर बात जय शाह के पिता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की संपति के बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 65.67 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: google
Hindi

पिता अमित शाह से हैं इतने अमीर

पिता-पुत्र में संपत्ति के मामले में जय शाह आगे निकल गए हैं। यानि जय शाह के पास अमित शाह से करीब डबल संपत्ति है। उनके पास पिता से 65 करोड ज्यादा है।

Image credits: Twitter
Hindi

जय शाह बने ऐसे पांचवे भारतीय

35 साल की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बने जय शाह अब शरद पवार, जगमोहन डालमिया, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन जैसे भारतीयों के बाद इस पद पर बैठने वाले 5वें इंडियन शख्स हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

जय शाह ने कॉलेज फ्रेंड से की है शादी

जय शाह ने अपनी पढ़ाई गुजरात से ही की है। उन्होंने ग्रेजुएशन में बीटेक किया है। वहीं जय ने लव मैरिज की है, उनकी पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है, जो कि उनकी कॉलेज फ्रेंड हैं।

Image credits: Twitter

कौन हैं जेल से बाहर आईं K Kavita, होटल में 10 लाख का बुक किया था कमरा

गुजरात में बारिश का कहर: तस्वीरों में देखें तबाही, हर तरफ पानी ही पानी

कौन हैं रोहन जेटली जो बन सकते हैं BCCI के सचिव, दावेदारी की ये 3 वजह

अंदर से ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे अमीर गांव, हर-घर में ये चीज मौजूद