गुरुवार सुबह-सुबह कर्नाटक के चिकबल्लापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
यह हादसा चित्रावती ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के सामने एनएच 44 पर हुआ है। जहां सड़क किनारे खड़े एक टैंकर में सामने से आ रही टाटा-सूमों ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सूमो में बैठी सावरियों को एक मिनट का भी संभलने का मौका तक नहीं मिला। इधर टक्कर हुई और उधर 12 लोगों को प्राण निकल गए।
सूमो का अगला हिस्सा पूरी तरह से टैंकर के नीचे आ गया और वह पिचक गया। कार को चलाने वाला ड्राइवर तक जिंदा नहीं बचा है।
यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। क्योंकि सूमों तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, हाइवे पर हल्का-हल्का कोहरा भी था। जिसके चलते सड़क किनारे खड़ा टैंकर दिख नहीं पाया।
हादसे के पीछे सूमो ड्राइवर की गलती बताई जा रही है। क्योंकि स्पीड ज्यादा थी, जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा। अगर रफ्तार कम होती तो शायद यह हादसा नहीं होता।