एक गलती से चिकबल्लापुर में 12 लोग बन गए लाशें, नहीं तो जिंदा होते सभी
Other States Oct 26 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भीषण हादसे में सिर्फ एक जिंदा बचा
गुरुवार सुबह-सुबह कर्नाटक के चिकबल्लापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
Image credits: social media
Hindi
जब टैंकर में सूमों में मारी टक्कर
यह हादसा चित्रावती ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के सामने एनएच 44 पर हुआ है। जहां सड़क किनारे खड़े एक टैंकर में सामने से आ रही टाटा-सूमों ने टक्कर मार दी।
Image credits: social media
Hindi
सूमो की सावरियों को संभलने का मौका तक नहीं
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सूमो में बैठी सावरियों को एक मिनट का भी संभलने का मौका तक नहीं मिला। इधर टक्कर हुई और उधर 12 लोगों को प्राण निकल गए।
Image credits: social media
Hindi
सूमो हो गई चकनाचूर
सूमो का अगला हिस्सा पूरी तरह से टैंकर के नीचे आ गया और वह पिचक गया। कार को चलाने वाला ड्राइवर तक जिंदा नहीं बचा है।
Image credits: social media
Hindi
घना कोहरा भी बना हादसे की वजह
यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। क्योंकि सूमों तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, हाइवे पर हल्का-हल्का कोहरा भी था। जिसके चलते सड़क किनारे खड़ा टैंकर दिख नहीं पाया।
Image credits: social media
Hindi
ड्राइवर की गलती हुआ यह हादसा
हादसे के पीछे सूमो ड्राइवर की गलती बताई जा रही है। क्योंकि स्पीड ज्यादा थी, जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा। अगर रफ्तार कम होती तो शायद यह हादसा नहीं होता।