कौन थे वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई, कैसे 40 देश तक पहुंचा करोबार
Other States Oct 23 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कुत्तों के अटैक से वह सड़क पर गिर गए
दुनिया भर में फेमस वाघ बकरी चाय कंपनी के मालिक पराग देसाई का निधन हो गया है। आवारा कुत्तों के अटैक से वह सड़क पर गिर गए थे। लेकिन इलाज के दौरन ब्रेन हैमरेज हो गया और मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
7 दिन से वेंटिलेटर पर थे पराग देसाई
49 वर्ष पराग देसाई पिछले 7 दिन से अहमदाबाद के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। उनकी सर्जरी की गई थी, रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
आइलैंड यूनिवर्सिटी MBA किया
पराग देसाई वाघ बकरी चाय कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर थे। उन्होंने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स (MBA) किया था।
Image credits: social media
Hindi
2,000 करोड़ है टर्नओवर
पराग देसाई के परदादा यानि नारणदास देसाई ने 1892 में इस ग्रुप की स्थापना की थी। आज वाघ बकरी कंपनी का टर्नओवर लगभग 2,000 करोड़ रुपए के आसपास है।
Image credits: social media
Hindi
40 देशों में फैला वाघ बकरी का कारोबार
गुजरात की एक छोटी सी शुरू हुई वाघ बकरी चाय की दुकान का कारोबार आज भारत के सभी राज्यों और दुनिया के करीब 40 देशों में फैला हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
अफ्रीका में था 500 एकड़ का चाय बागान
नारायण देसाई ने चाय का बिजनेस साउथ अफ्रीका के डरबन में शुरू किया था। यहां उनका 500 एकड़ का एक चाय बागान था। लेकिन वह वहां नस्लीय भेदवाव का शिकार हो गए।
Image credits: social media
Hindi
अहमदाबाद में डिपो से शुरू हुई थी वाघ बकरी कंपनी
साउथ अफ्रीका बिजनेस के दौरान उनकी पहचान महात्मा गांधी से हुई। इसके बाद वह भारत लौटे और 1919 में अहमदाबाद में गुजरात चाय डिपो शुरू किया।