दिन में 3 रूप क्यों बदलती हैं गढ़वाल की धारी देवी?
Other States Oct 18 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
चारों धामों की रक्षक मानी जाती हैं धारी देवी
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर से करीब 14 किमी दूर स्थित है धारी देवी का मंदिर, इस प्राचीन मंदिर को लेकर एक किवदंती है कि धारी देवी दिन में तीन बार रूप बदलती हैं
Image credits: @Viral
Hindi
सुबह लड़की, दोपहर में महिला और शाम को बूढ़ी औरत बनती हैं धारी देवी
धारी देवी को कल्याणेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, इन्हें उत्तराखंड का संरक्षक मानते हैं, कहते हैं कि ये सुबह एक लड़की, दोपहर को महिला और शाम के बाद एक बूढ़ी औरत का रूप लेती हैं
Image credits: @Viral
Hindi
महाभारत कालीन मानी जाती है धारी देवी की मूर्ति
कहा जाता है कि धारी देवी की मूर्ति द्वापर युग में स्थापित की गई थी, प्राचीन काल में बद्रीनाथ-केदारनाथ का रास्ता यहीं से होकर जाता था
Image credits: @Viral
Hindi
धारी देवी के चमत्कार से यहां कभी प्राकृतिक आपदा नहीं आई
यहां के लोग मानते हैं कि धारी देवी के संरक्षण के कारण ही यहां कभी प्राकृतिक आपदा नहीं आई, लेकिन जब यहां की मूर्ति को मूल स्थान से हटाया गया, तब 2013 में यहां बाढ़ आ गई थी
Image credits: @Viral
Hindi
धारी देवी नाम के पीछे की कहानी क्या है?
जहां मंदिर है, उस गांव को धारी कहते हैं, पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार भीषण बाढ़ में मां की मूर्ति बहकर आई थी, मूर्ति से एक आवाज गूंजी थी, गांववालों ने उसी जगह मंदिर बना दिया