जब जडेजा ने छोड़ा आसान कैच, तो स्टेडियम में बैठी पत्नी का टूट गया दिल
Other States Oct 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
धर्मशाला में आमने-सामने भारत-न्यूजीलैंड
आज वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी ।
Image credits: social media
Hindi
जब शामी की गेंद पर जड़ेजा ने छोड़ा कैच
आज के मैच में गेंदबाज मोहम्मद शामी भी खेल रहे हैं। लेकिन जैसे ही शमी ने दूसरे विकेट लेने की कोशिश की तो रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच छोड़ दिया।
Image credits: social media
Hindi
रिवाबा का रिएक्शन वायरल हुआ
जैसे ही जड़ेजा ने कैच छोड़ा तो दर्शक दीर्घा में मैच देख रहीं उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा का रिएक्शन सामने आया है। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credits: social media
Hindi
रिवाबा कैच छोड़ने पर हुईं मायूस
कैच छूटने पर रिवाबा जडेजा मायूस नजर आईं। मानों रविंद्र ने कैच छोड़कर उनका दिल तोड़ दिया हो। यूजर रिवाबा के इस रिएक्सन पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
जामनगर बीजेपी विधायक हैं रिवाबा
गुजरात के राजघराने से आने वाली रिवाबा जड़ेजा गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से बीजेपी विधायक हैं। यानि वह राजनीति में कदम रख चुकी हैं।
Image credits: GOOGLE
Hindi
रवींद्र और रिवाबा दोनों पारिवारिक दोस्त थे
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को शादी की थी। दोनों पारिवारिक दोस्त थे, लेकिन प्यार हुआ और फिर पति-पत्नी बन गए। दोनों की एक बेटी है।
Image credits: social media
Hindi
रिवाबा पति का हर मैच देखतीं...
रिवाबा जडेजा अक्सर रविंद्र की पारी देखने के लिए जाती हं। यह तस्वीर आईपीएल 2023 फाइनल की है, जब सीएसके को ट्रॉफी मिली थी।