Hindi

जब जडेजा ने छोड़ा आसान कैच, तो स्टेडियम में बैठी पत्नी का टूट गया दिल

Hindi

धर्मशाला में आमने-सामने भारत-न्यूजीलैंड

आज वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी ।

Image credits: social media
Hindi

जब शामी की गेंद पर जड़ेजा ने छोड़ा कैच

आज के मैच में गेंदबाज मोहम्मद शामी भी खेल रहे हैं। लेकिन जैसे ही शमी ने दूसरे विकेट लेने की कोशिश की तो रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच छोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

रिवाबा का रिएक्शन वायरल हुआ

जैसे ही जड़ेजा ने कैच छोड़ा तो दर्शक दीर्घा में मैच देख रहीं उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा का रिएक्शन सामने आया है। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

रिवाबा कैच छोड़ने पर हुईं मायूस

कैच छूटने पर रिवाबा जडेजा मायूस नजर आईं। मानों रविंद्र ने कैच छोड़कर उनका दिल तोड़ दिया हो। यूजर रिवाबा के इस रिएक्सन पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर बीजेपी विधायक हैं रिवाबा

गुजरात के राजघराने से आने वाली रिवाबा जड़ेजा  गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से बीजेपी विधायक हैं। यानि वह राजनीति में कदम रख चुकी हैं।

Image credits: GOOGLE
Hindi

रवींद्र और रिवाबा दोनों पारिवारिक दोस्त थे

 भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को शादी की थी। दोनों पारिवारिक दोस्त थे, लेकिन प्यार हुआ और फिर पति-पत्नी बन गए। दोनों की एक बेटी है।

Image credits: social media
Hindi

रिवाबा पति का हर मैच देखतीं...

रिवाबा जडेजा अक्सर रविंद्र की पारी देखने के लिए जाती हं। यह तस्वीर  आईपीएल 2023 फाइनल की है, जब सीएसके को ट्रॉफी मिली थी।

Image credits: social media

धर्मशाला दुनियां का सबसे खूबसूरत स्टेडियम,क्यों कहते क्रिकेट का स्वर्ग

दिन में 3 रूप क्यों बदलती हैं गढ़वाल की धारी देवी?

कौन है ये समलैंगिक कपल, जो शादी कर बना पैरेंट, कहा-माता-पिता बनना सुखद

इजराइल-हमास युद्ध की जमीं से निकले इंडियन, भारत आते ही खिले चेहरे