उत्तराखंड में देहरादून के कलेक्टर सविन बंसल अक्सर काम करने की अपनी स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब फिर वह सुख्रियों में हैं। वजह उनके हाथ में शराब की बोतल...
दरअसल, कुछ दिनों से देहरादून की शराब दुकानों पर अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। जिसको देखने के लिए घुद डीएम साहब कस्टमर बनकर शराब ठेकों पर पहुंचे थे।
कलेक्टर एक आम कस्टमर की तरह शराब की बोतल लेने के लिए लाइन में लगे थे। उन्होंने दुकानदार से McDowell's की बोतल खरीदी, जिसका रेट 660 था, लेकिन उनसे एमआरपी से ज्यादा 680 वसूले गए।
कुछ देर बाद जैसे ही कलेक्टर साहब का सच पता चला तो शराब के मालिकों और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर डीएम साहब ने सभी दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए।
कलेक्टर सविन बंसन ने कहा-शराब कारोबारी ओवर रेटिंग पर शराब बेच रहे हैं। यह गलत है, इसलिए हमने ऐसे लोगों के चालान काटे हैं। साथ ही शराब माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की है।
बता दें कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिए थे कि जो शराब कारोबोरी नियमों के खिलाफ काम कर रहा है उसके पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि सविन बंसल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जो अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बने रहते हैं।