Hindi

शराब खरीदने लाइन में लगे 'कलेक्टर साहब', बोतल की कीमत देख उड़ गए होश

Hindi

चर्चा में देहरादून कलेक्टर सविन बंसल

उत्तराखंड में देहरादून के कलेक्टर सविन बंसल अक्सर काम करने की अपनी स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब फिर वह सुख्रियों में हैं। वजह उनके हाथ में शराब की बोतल...

Image credits: social media
Hindi

शराब की दुकान पर लाइन में खड़े कलेक्टर

दरअसल, कुछ दिनों से देहरादून की शराब दुकानों पर अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। जिसको देखने के लिए घुद डीएम साहब कस्टमर बनकर शराब ठेकों पर पहुंचे थे।

Image credits: social media
Hindi

कलेक्टर ने खरीदी McDowell's की बोतल

कलेक्टर  एक आम कस्टमर की तरह शराब की बोतल लेने के लिए लाइन में लगे थे। उन्होंने दुकानदार से McDowell's की बोतल खरीदी, जिसका रेट 660 था, लेकिन उनसे एमआरपी से ज्यादा 680 वसूले गए।

Image credits: social media
Hindi

देहरादून में कलेक्टर के कदम से मचा हड़कंप

कुछ देर बाद जैसे ही कलेक्टर साहब का सच पता चला तो शराब के मालिकों और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर डीएम साहब ने सभी दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए।

Image credits: social media
Hindi

शराब माफियाओं पर हुई कार्रवाई

कलेक्टर सविन बंसन ने कहा-शराब कारोबारी ओवर रेटिंग पर शराब बेच रहे हैं। यह गलत है, इसलिए हमने ऐसे लोगों के चालान काटे हैं। साथ ही शराब माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की है।

Image credits: social media
Hindi

CM धामी भी दे चुके थे ऐसे आदेश

बता दें कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिए थे कि जो शराब कारोबोरी नियमों के खिलाफ काम कर रहा है उसके पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Image credits: social media
Hindi

सविन बंसल 2009 बैच के आईएएस

बता दें कि सविन बंसल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जो अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बने रहते हैं। 

Image Credits: social media