Hindi

कितना पढ़ा लिखा है विकास यादव-फैमिली में कौन-कौन, जानिए पूरी हिस्ट्री

Hindi

FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है विकास यादव

विकास यादव ने 2007 में CDS परीक्षा पास कर CRPF में कमांडेंट की भर्ती हासिल की, अब FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। जानिए उसके गांव, परिवार और इस केस से जुड़ी खास जानकारी।

Image credits: Social Media
Hindi

2007 में CDS परीक्षा पास कर बना CRPF कमांडेंट

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गाजी गोपालपुर प्राणपुरा गांव निवासी विकास यादव ने 2007 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा पास की। उसके बाद CRPF में कमांडेंट के रूप में भर्ती हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप

उस पर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में वांटेड घोषित किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

विकास का गांव आना-जाना था बहुत कम

विकास यादव का गांव में आना-जाना बहुत कम रहा है, क्योंकि उसका ज्यादातर समय बाहर ही बीता है। उसके पिता BSF में थे और उनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हरियाणा पुलिस में है विकास का छोटा भाई

उसका छोटा भाई अजय हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। वो गुरुग्राम में तैनात है। मां सुदेश, जो अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं, को इस केस के बारे में जबसे पता चला है, वे काफी परेशान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विकास ने स्कूली पढ़ाई शिलॉन्ग में की

हालांकि उन्हें यह भी नहीं पता कि विकास और उसका परिवार कहां है। विकास ने अपनी स्कूली पढ़ाई शिलॉन्ग में की थी और रेवाड़ी के अहीर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटी के जन्म होने पर गांव गया था विकास

गांव के लोगों के अनुसार विकास का गांव में बहुत कम आना-जाना होता था। हाल ही में जब उसकी बेटी का जन्म हुआ था, तब वो गांव गया थे।

Image credits: Social Media
Hindi

FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में आने से पूरे गांव के लोग हतप्रभ

गांव के लोगों के अनुसार, विकास शांत स्वभाव का था। उसने कभी किसी से दुर्व्यवहार नहीं किया था। अब उसका नाम FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में आने से पूरे गांव में हलचल मच गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

विकास के खिलाफ साउथ न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जारी किया वारंट

विकास के खिलाफ 10 अक्टूबर 2024 को साउथ न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। विकास पर हत्या के लिए हायरिंग, साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

Image credits: Social Media

कौन है ये महिला? जिसके अनोखे धन्यवाद को देख PM मोदी भी हो गए अभीभूत

महिला क्रिकेट की नई नायक नीतू डेविड ने फिर किया गौरवान्वित, जानें कैसे

Railways:अब रिटायर्ड कर्मचारी भी कर सकेंगे काम, जानें नियम एवं शर्तें

कौन हैं सकीना इट्टू, उमर अब्दुल्ला सरकार में बनीं अकेली महिला मंत्री