Hindi

कौन हैं सकीना इट्टू, उमर अब्दुल्ला सरकार में बनीं अकेली महिला मंत्री

Hindi

पहली महिला विधायक बनीं मंत्री

उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।सीएम उमर के साथ 5 मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें एक महिला विधायक सकीना इटू भी मिनिस्टर बनी हैं।

Image credits: social media
Hindi

सकीना नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीनियर नेता

सकीना इट्टू नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीनियर नेता हैं। जिन्होंने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम की डीएच पोरा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीता है। इट्टू ने पीडीपी के गुलजार अहमद को हराया है।

Image credits: social media
Hindi

26 साल की उम्र में बनीं थी विधायक

जम्मू-कश्मीर से अकेली महिला मंत्री बनीं सकीना इट्टू 26 साल की उम्र में पहली बार विधायक बनी थीं। वो 1996 में जम्मू-कश्मीर की सबसे युवा विधायक रहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

सकीना इट्टू को राजनीति विरासत में मिली

5 दिसंबर 1970 को जन्मीं सकीना इट्टू को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता वली मोहम्मद इट्टू जम्मू कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष रहे चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

एमबीबीएस की कर चुकी हैं पढ़ाई

सकीना ने 1991 में जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंटर की पढ़ाई की है। इसके बाद में उन्होंने एमबीबीएस अभ्यास, चिकित्सा में पेशेवर डिग्री शुरू की थी।

Image credits: social media
Hindi

सकीना इट्टू के पिता की हुई जब हत्या

 सकीना इट्टू के पिता वली मोहम्मद की 18 मार्च 1994 को एक मस्जिद के बाहर हत्या कर दी गई थी। पिता की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रख था।

Image credits: social media

कैसे बना मोबाइल टेक्नीशियन रावताराम स्वामी से गैंगस्टर रोहित गोदारा?

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय विकेटकीपर...जानें कैसे?

IAS बनने का सपना, MLA बनने की हकीकत: जम्मू की इस लड़की की प्रेरक कहानी

क्या करती हैं उमर अब्दुल्ला की EX वाइफ, 15 साल से दोनों हैं अलग