Hindi

कैसे बना मोबाइल टेक्नीशियन रावताराम स्वामी से गैंगस्टर रोहित गोदारा?

Hindi

महज 8 साल में खौफ का पर्याय बन गया रोहित गोदारा

राजस्थान का सीधा साधा मोबाइल टेक्नीशियन रावताराम स्वामी ने 8 साल में गैंगस्टर रोहित गोदारा कैसे बन गया। दुबई में बैठे राेहित गोदारा के परिवार की क्या स्थिति है, यहां जानें।

Image credits: Our own
Hindi

मूलत: कहां का रहने वाला है रोहित गोदारा

मूलत: राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला रोहित गोदारा विदेश में बैठकर भारत में जरायम की दुनिया में अपना सिक्का चला रहा है। बिश्नोई गैंग की कमान उसी के हाथ में है।

Image credits: Facebook
Hindi

रोहित के परिवार में कौन-कौन है?

रोहित गोदारा का असली नाम रावताराम स्वामी है। उसके पिता संतदास, मां गीता देवी और भाई हनुमान सारण है। आज से 8 साल पहले तक वह अपने गांव में मोबाइल टेक्नीशियन का काम करता था।

Image credits: Facebook
Hindi

रोहित के हाथ में है लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर और राजू ठेहट की हत्या के बाद रोहित गोदारा ने अपने अपराधी जीवन की दिशा और तेज़ कर दी। अब तो उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान भी अपने हाथ में ले ली है।

Image credits: Our own
Hindi

फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया रोहित गोदारा

राजस्थान में कई अपराधों को अंजाम देने के बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भाग गया। वहीं से वह अब अपनी गैंग की आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

रोहित की हरकतों से आहत है परिवार

गैंगस्टर बनने के बाद से ही उसने अपने परिवार से हर तरह का संपर्क तोड़ दिया है। रोहित की मां गीता देवी अपने बेटे की आपराधिक गतिविधियों से बेहद आहत हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जेल भी जा चुका है रोहित गोदारा

राेहित गदारा जेल भी जा चुका है। उसकी मां के अनुसार रोहित शुरू में ऐसा नहीं था, लेकिन महिला उत्पीड़न के एक केस में जेल जाने के बाद उसमें पूरी तरह बदलाव आ गया।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता ने कहा बेटा अपराध के दलदल में फंस गया

रोहित के पिता संत दास का कहना है कि उनका बेटा अपराध के दलदल में फंस गया है। उनका कहना है कि अपराध वो करता है और उसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

भाई ने कहा, करता वो है और खामियाजा हम भुगतते हैं

रोहित के भाई हनुमान सारण का कहना है कि रोहित अपराध की दुनिया में लगातार गलत कार्य कर रहा है। जब-जब वह या उसकी गैंग कुछ करती है, पुलिस हमसे पूछताछ करने आ जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

परिवार से नहीं रखता कोई काॅटेंक्ट

परिवार का कहना है कि अब रोहित गोदारा उनसे कोई कांटेक्ट भी नहीं रखता है। सालों पहले परिवार की उससे आखिरी बार बात हुई थी।

Image credits: Facebook

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय विकेटकीपर...जानें कैसे?

IAS बनने का सपना, MLA बनने की हकीकत: जम्मू की इस लड़की की प्रेरक कहानी

क्या करती हैं उमर अब्दुल्ला की EX वाइफ, 15 साल से दोनों हैं अलग

झीलों के इस शहर पर जल संकट, 'शून्य जल दिवस' की चेतावनी...जानें क्यों?