क्या करती हैं उमर अब्दुल्ला की EX वाइफ, 15 साल से दोनों हैं अलग
Hindi

क्या करती हैं उमर अब्दुल्ला की EX वाइफ, 15 साल से दोनों हैं अलग

उमर अब्दुल्ला होंग जम्मू-कश्मीर के CM?
Hindi

उमर अब्दुल्ला होंग जम्मू-कश्मीर के CM?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनती नजर आ रही है। फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे।

Image credits: Our own
कौन हैं उमर अब्दुल्ला की पत्नी
Hindi

कौन हैं उमर अब्दुल्ला की पत्नी

उमर फारूक अब्दुल्ला को तो सभी जानते हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उनकी पत्नी कौन है। कहां रहती हैं और क्या करती हैं।

Image credits: Our own
कौन है पायल नाथ
Hindi

कौन है पायल नाथ

बता दें कि उमर अब्दुला की पत्नी का नाम पायल नाथ है। जो कि आर्मी के करनल रामनाथ की बेटी हैं। अभी पायल और उमर तलाक लेने वाले हैं। उनका डिवोस का केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिग हैं।

Image credits: social media
Hindi

15 साल से अलग हैं पायल-उमर

खुद उमर अब्दुला ने कोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि वह और पत्नी पायल पिछले 15 साल से अलग-अलग रहते हैं। इसलिए तलाक लेना चाहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में रहती हैं पायल

बता दें कि पायल अब्दुला दिल्ली में रहती हैं और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करती हैं। इसके अलावा उनका कुल्लू में एक वॉटर प्लांट भी है।

Image credits: social media
Hindi

पायल और उमर की शादी

पायल और उमर की शादी 1994 में हुई थी। बताया जाता है कि दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत एक होटल से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जो कि दोनों के पास आते-जाते रहते हैं।

Image credits: social media

झीलों के इस शहर पर जल संकट, 'शून्य जल दिवस' की चेतावनी...जानें क्यों?

पेंशनर्स Alert! इस Scam से रुक सकती है आपकी पेंशन- जानें बचने के उपाय

साले को भेजी Wife की खून से सनी तस्वीरें, कहा..'तेरी दीदी को मार दिया'

CTR बनाम रामेश्वरम कैफे: कौन बनेगा बेंगलुरु एयरपोर्ट का डोसा किंग?