Hindi

साले को भेजी Wife की खून से सनी तस्वीरें, कहा..'तेरी दीदी को मार दिया'

Hindi

पहले बेरहमी से की पत्नी की हत्या

अहमदाबाद में घरेलू विवाद के बाद नीलेश शाह ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और घटना की जानकारी इंदौर में अपने साले को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Image credits: FREEPIK
Hindi

14 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

अहमदाबाद के नारोल अंतर्गत अनुष्ठान बंगलों में रहने वाले नीलेश शाह की शादी करीब 14 साल पहले स्वाति शाह के साथ हुई थी। दंपति के 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियां व 1 बेटा शामिल हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बच्चों के सामने चाकू से किया पत्नी पर हमला

 नीलेश शाह ने पत्नी स्वाति (35) पर आज रविवार को बच्चों के सामने ही चाकू से 15 से 20 वार ताबड़तोड़ किए। जिससे स्वाती घर में ही ढेर हो गई। पिता की हैवानियत देख बच्चों की चीख निकल गई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इंदौर की रहने वाली थी स्वाती

हत्या के बाद नीलेश ने इंदौर में रहने वाले साले को फोन करके कहा कि 'मैंने तेरी दीदी को मार दिया' उसने मजाक समझा तो उसने कहा कि मजाक नहीं सही में मैंने तेरी दीदी को मार डाला है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

साले को पत्नी की खून से सनी तस्वीरे व वीडियो भी भेजा

इसके बाद नीलेश ने अपने साले को स्वाति की खून से सनी तस्वीरें और वीडियो भेजे, जिसके बाद साले ने तुरंत अहमदाबाद आने का फैसला किया और रिश्तेदारों के साथ पुलिस से कंप्लेन की।

Image credits: FREEPIK
Hindi

भांजियों से पुष्टि करने के बाद अहमदाबाद पहुंचा मृतका का भाई

मृतका के भाई ने पुष्टि के लिए अपने भांजे-भांजियों को फोन किया। बच्चों ने मामा से कहा कि मामा, पापा ने मम्मी को चाकू मार दिया है। जल्दी आ जाओ।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस ने आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नीलेश शाह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

हत्या की आरोपी ने बताई ये चौंकाने वाली वजह

पुलिस का कहना है कि नीलेश को अपनी पत्नी स्वाती के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। आज भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें नीलेश ने उसकी हत्या कर दी।

Image credits: FREEPIK

CTR बनाम रामेश्वरम कैफे: कौन बनेगा बेंगलुरु एयरपोर्ट का डोसा किंग?

कन्याकुमारी के 5 बेस्ट स्पॉट: धर्म, संस्कृति और नेचुरल ब्यूटी का संगम

बोन मैरो दान करने वाले पहले भारतीय कौन? इस एक्टर से जुड़ी है घटना

कौन हैं वाइस एडमिरल आरती सरीन? जाे बनीं DGAFMS की पहली महिला DG