Hindi

पेंशनर्स Alert! इस Scam से रुक सकती है आपकी पेंशन- जानें बचने के उपाय

Hindi

भेजते हैं WhatsApp मैसेज

नई दिल्ली में फर्जी WhatsApp स्कैम के जरिए पेंशनर्स को निशाना बनाया जा रहा है। CPAO ने पेंशनर्स को पर्सनल डिटेल शेयर न करने और सतर्क रहने की सलाह दी है। जानें कैसे खुद को बचाएं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

हाल के दिनों में बढ़ गए हैं ऐसे स्कैम

हाल के दिनों में दिल्ली में पेंशनर्स को ठगने के लिए स्कैमर्स खुद को केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) का अधिकारी बताकर फर्जी WhatsApp मैसेज भेज रहे हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पेंशन बंद होने की स्कैमर्स को देते हैं धमकी

इन संदेशों के माध्यम से पेंशनर्स को फर्जी फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है, साथ ही उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि ऐसा न करने पर उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अपनी पेंशन सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

इस प्रकार के मैसेज न केवल पेंशनर्स को भ्रमित कर रहे हैं, बल्कि उनके बैंक एकाउंट डिटेल और पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर जैसी सेंसटिव डिटेल चुरा लेते हैं। जानें इससे बचने के 5 उपाय।

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. पेंशनभोगियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

स्कैमर्स पेंशनर्स की पर्सनल डिटेल, जैसे बैंक और PPO नंबर चुरा लेते हैं, ताकि वे फाईनेंसियल स्कैम कर सकें। ऐसे में पेंशनर्स को सचेत रहने और पेंशन सुरक्षा के लिए सतर्कता की जरूरत है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. मैसेज की सत्यता की पुष्टि करें

CPAO या किसी अन्य सरकारी एजेंसी से आए हुए संदेश की प्रामाणिकता की हमेशा दोबारा जांच करें। सरकारी संस्थाएं व्हाट्सएप जैसे अनौपचारिक प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील जानकारी नहीं मांगती हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. पर्सनल डिटेल कभी न करें शेयर

व्हाट्सएप या किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर अपना PPO नंबर, बैंक खाते की जानकारी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी कभी साझा न करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. सीधे अधिकारियों से संपर्क करें

किसी भी संदेहजनक संदेश के मिलने पर, उसमें दिए गए संपर्क नंबर का उपयोग करने के बजाय CPAO या अपने बैंक के आधिकारिक नंबरों से संपर्क करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. सतर्क रहें और रिपोर्ट करें

इससे बचने के लिए पेंशनर्स हमेशा खुद को अपडेट रखें और अन्य पेंशनर्स को भी इस बारे में बताएं। यदि किसी फ्रॉड का पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अन्य को भी चेतावनी दे सकें।

Image Credits: FREEPIK