नई दिल्ली में फर्जी WhatsApp स्कैम के जरिए पेंशनर्स को निशाना बनाया जा रहा है। CPAO ने पेंशनर्स को पर्सनल डिटेल शेयर न करने और सतर्क रहने की सलाह दी है। जानें कैसे खुद को बचाएं।
हाल के दिनों में दिल्ली में पेंशनर्स को ठगने के लिए स्कैमर्स खुद को केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) का अधिकारी बताकर फर्जी WhatsApp मैसेज भेज रहे हैं।
इन संदेशों के माध्यम से पेंशनर्स को फर्जी फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है, साथ ही उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि ऐसा न करने पर उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी।
इस प्रकार के मैसेज न केवल पेंशनर्स को भ्रमित कर रहे हैं, बल्कि उनके बैंक एकाउंट डिटेल और पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर जैसी सेंसटिव डिटेल चुरा लेते हैं। जानें इससे बचने के 5 उपाय।
स्कैमर्स पेंशनर्स की पर्सनल डिटेल, जैसे बैंक और PPO नंबर चुरा लेते हैं, ताकि वे फाईनेंसियल स्कैम कर सकें। ऐसे में पेंशनर्स को सचेत रहने और पेंशन सुरक्षा के लिए सतर्कता की जरूरत है।
CPAO या किसी अन्य सरकारी एजेंसी से आए हुए संदेश की प्रामाणिकता की हमेशा दोबारा जांच करें। सरकारी संस्थाएं व्हाट्सएप जैसे अनौपचारिक प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील जानकारी नहीं मांगती हैं।
व्हाट्सएप या किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर अपना PPO नंबर, बैंक खाते की जानकारी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी कभी साझा न करें।
किसी भी संदेहजनक संदेश के मिलने पर, उसमें दिए गए संपर्क नंबर का उपयोग करने के बजाय CPAO या अपने बैंक के आधिकारिक नंबरों से संपर्क करें।
इससे बचने के लिए पेंशनर्स हमेशा खुद को अपडेट रखें और अन्य पेंशनर्स को भी इस बारे में बताएं। यदि किसी फ्रॉड का पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अन्य को भी चेतावनी दे सकें।