Hindi

Railways:अब रिटायर्ड कर्मचारी भी कर सकेंगे काम, जानें नियम एवं शर्तें

Hindi

दिवाली से पहले रेलवे ने रिटायर्ड कर्मचारियों को दी Good News

रेलवे ने अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को दिवाली से पहले Good News दी है। स्टाफ की कमी को देखते हुए रेलवे ने उन्हें फिर से नौकरी देने का निर्णय लिया है। जानें क्या हैं नियम और शर्तें?

Image credits: FREEPIK
Hindi

रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर

रेलवे बोर्ड की तरफ से हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि रेलवे ने अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने का निर्णय लिया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

रेलवे क्यों फिर से दे रहा रिटायर्ड कर्मचारियों को नौकरी

भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया है कि यह नियुक्ति स्टाफ और सुपरवाइजर की कमी को देखते हुए की जा रही है, जो कि कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

फिर से भर्ती का किसे दिया गया अधिकार?

इंडियन रेलवे के हर जोन के जनरल मैनेजर को यह अधिकार दिया गया है कि वे रिटायर्ड कर्मचारियों को उनकी फिटनेस आदि चेक करके फिर से हायर कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कितने दिनों के लिए होगी हायरिंग?

ये हायरिंग 2 साल या 65 साल की उम्र (जो भी पहले हो) तक के लिए होगी। कर्मचारियों को हर महीने 1.5 दिनों की पेड लीव मिलेगी, लेकिन 1 साल से अधिक छुट्टी जमा नहीं की जा सकेगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

नियुक्ति की क्या हैं शर्तें?

न ही नियुक्ति बढ़ाए जाने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर बची हुई पेड लीव के बदले कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

रिटायर्ड कर्मचारियों को किस पोस्ट पर नौकरी देगा रेलवे?

रेलवे बोर्ड ने बताया कि नॉन-गैजेटेड रेलवे स्टाफ, जो रिटायरमेंट के समय पे लेवल 1 से पे लेवल 7 तक काम कर रहे थे, उन्हें उसी लेवल पर हायर किया जाएगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

चेक किया जाएगा 5 साल का मेडिकल फिटनेस

इस प्रक्रिया में रिटायर्ड कर्मचारियों की मेडिकल फिटनेस और पिछले 5 साल के काम का मूल्यांकन किया जाएगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इन चीजों का नहीं मिलेगा लाभ

उन्हें एक फिक्स्ड सैलरी मिलेगी, जिसमें उनकी आखिरी सैलरी से पेंशन की राशि घटाई जाएगी, लेकिन उन्हें इंक्रीमेंट, DA और HRA जैसी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी।

Image credits: FREEPIK

कौन हैं सकीना इट्टू, उमर अब्दुल्ला सरकार में बनीं अकेली महिला मंत्री

कैसे बना मोबाइल टेक्नीशियन रावताराम स्वामी से गैंगस्टर रोहित गोदारा?

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय विकेटकीपर...जानें कैसे?

IAS बनने का सपना, MLA बनने की हकीकत: जम्मू की इस लड़की की प्रेरक कहानी