Hindi

"NO रोमांस": कैब ड्राइवर का कपल्स को सख्त संदेश, जानें क्या है वजह?

Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कैब ड्राइवर का मैसेज

हैदराबाद के कैब ड्राइवर का कपल्स के लिए चेतावनी भरा नोट ऑनलाइन वायरल हुआ, जिसमें "नो रोमांस" और दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। वायरल हो रहे इस मैसेज के पीछे की जानें सच्चाई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कैब ड्राइवर ने कपस्ल को शांत रहने की दी हिदायत

हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर का यात्रियों को दिए गए सख्त संदेश में ड्राइवर ने विशेष रूप से कपल्स को "शांत रहने" और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

Image credits: Twitter
Hindi

नोट में लिखी ये चेतावनी

नोट में साफ-साफ लिखा है, "चेतावनी!! रोमांस नहीं। यह एक कैब है, आपकी निजी जगह नहीं... इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें।"

Image credits: FREEPIK
Hindi

वायरल पोस्ट पर खूब चटखारे लेकर कमेंट कर रहे लोग

यह तस्वीर सबसे पहले वेंकटेश नामक यूजर्स ने X पर पोस्ट की, जिसे हाय हैदराबाद पेज ने दोबारा शेयर किया। पोस्ट ने तुरंत ही लोगों का ध्यान खींचा और इंटरनेट पर हंसी का माहौल बना दिया।

Image credits: Twitter
Hindi

यूजर्स खूब दे रहे कमेंट और लाइक

एक यूजर्स ने लिखा, “यह कैब यात्रियों के लिए एक नैतिक और आवश्यक मैसेज है।” दूसरे ने लिखा, "अरे! मैंने यह बैंगलोर और दिल्ली में देखा था, हैदराबाद में इतनी जल्दी इसकी उम्मीद नहीं थी।"

Image credits: FREEPIK
Hindi

पिछले हफ्ते एक कैब ड्राइवर के 6 रूल की लिस्ट हुई थी वायरल

इसी तरह पिछले हफ्ते बेंगलुरु के एक अन्य कैब ड्राइवर के अनोखे नियम वायरल हुए थे। रेडिट पर एक यूजर्स द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में कैब ड्राइवर के 6 नियमों की लिस्ट चस्पा कर रखी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लिस्ट में ये लिखे गए थे नियम

लिस्ट में लिखा, आप टैक्सी मालिक नहीं हैं। सभ्यता से बोलें, सम्मान करें, दरवाज़ा धीरे बंद करें। कृपया अपना रूल अपनी जेब में रखें, हमें न बताएं क्योंकि आप हमें और पैसे नहीं दे रहे।

Image credits: Twitter
Hindi

हमें भैया मत कहना- लिस्ट का आखिरी रूल सबसे मजेदार

लिस्ट का आाखिरी नियम और चौंकाने वाला है, लिखा है कि -हमें भैया मत कहना। नोट: तेज़ गाड़ी चलाने को नहीं कहना, समय पर गाड़ी चलाने की सुविधा। दोनों पोस्ट खूब वायरल हो रहीं हैं।

Image credits: FREEPIK

कितना पढ़ा लिखा है विकास यादव-फैमिली में कौन-कौन, जानिए पूरी हिस्ट्री

कौन है ये महिला? जिसके अनोखे धन्यवाद को देख PM मोदी भी हो गए अभीभूत

महिला क्रिकेट की नई नायक नीतू डेविड ने फिर किया गौरवान्वित, जानें कैसे

Railways:अब रिटायर्ड कर्मचारी भी कर सकेंगे काम, जानें नियम एवं शर्तें