Hindi

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा हनुमान मंदिर कहां है?

Hindi

समुद्र तल से 8,054 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ये मंदिर

क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा हनुमान मंदिर है। जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8,054 फीट है। नहीं जानतें तो आइए जानें इस मंदिर की अन्य खासियत?

Image credits: X
Hindi

प्रियंका गांधी ने किया था यहां पूजन दर्शन

पिछले साल इस मंदिर में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पूजन अर्चन एवं दर्शन करने गईं थी। जिसका फोटो वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था। 

Image credits: X
Hindi

संजीवनी लेने के लिए हनुमान जी ने यहां किया था विश्राम

पौराणिक मान्यता है कि हनुमान जी  संजीवनी बूटी की खोज करते समय विश्राम करने के लिए इस पहाड़ी पर रुके थे। कहा जाता है कि उनकी दिव्य ऊर्जा की वजह से आज भ यहां शक्ति और शांति मिलती है।

Image credits: X
Hindi

विशाल हनुमान प्रतिमा का आकर्षण

मंदिर में 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा है, जो न केवल यहां के क्षितिज को सुशोभित करती है, बल्कि भक्ति और सुरक्षा का प्रतीक भी है। इस प्रतिमा को शहर के हर कोने से इसे देख सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

समुद्र तल से 8,054 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं मंदिर

ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित जाखू मंदिर है, जो दुनिया के सबसे ऊंचा हनुमान मंदिर है। यह भव्य मंदिर जाखू पहाड़ी की चोटी पर, समुद्र तल से 8,054 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 

Image credits: X
Hindi

जाखू मंदिर तक का सफर

यहां आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। मंदिर तक पहुंचने का सफर भी रोमांचक है। यहां पैदल, घोड़े या केबल कार के जरिए जा सकते हैं। 

Image credits: X
Hindi

चढ़ाई के दौरान बोले जाते हैं सिर्फ ये शब्द

घने देवदार के जंगलों से होते हुए ये यात्रा शिमला की हरी-भरी वादियों से होकर गुजरती है। चढ़ाई के दौरान जय श्रीराम के नारे और प्रकृति की सरसराहट मन को आध्यात्मिक शांति से भर देती है।

Image credits: X
Hindi

आध्यात्मिकता और शांति की तलाश में आते हैं लाखों श्रद्धालु

ये मंदिर केवल एक तीर्थस्थल नहीं, बल्कि एक अनुभव है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, जो अपनी आस्था को मजबूत करने और अपने जीवन में नई ऊर्जा भरने के लिए प्रेरित होते हैं।

Image credits: X
Hindi

सीमाओं से परे जाती है आस्था

यह एक ऐसी जगह है जहां आस्था सीमाओं से परे जाती है, थके हुए दिलों को सुकून और बेचैन आत्माओं को ताकत मिलती है। इससे मिलने वाली शांति यात्रा को अविस्मरणीय बना देती है।

Image credits: X

हैदराबाद के संध्या थिएटर की तस्वीरें: जिसकी वजह से जेल गए अल्लू अर्जुन

क्या आप जानते हैं SM कृष्णा का पूरा नाम? एस का मतलब है बेहद खास

QR कोड से लेकर ट्रैफिक ब्रेक तक: बेंगलुरु के 2024 के 10 सबसे मजेदार पल

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा...पर न दुल्हन मिली, न पैलेस, जानिए पूरी घटना