मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरूवार को ओडिसा के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ‘ मेरी माटी- मेरा देश’ इवेंट में हिस्सा लिया।
निर्मला सीतारमण ओडिसा दौरे के दौरान स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरी के जन्मस्थली बिहरहरेकृष्णपुर पहुंची, जहां वह कलश यात्रा में शामिल हुईं। वित्त मंत्री ने इस दौरान सिर पर कलश भी रखा
वित्त मंत्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची। यहां 12वीं सदी के मंदिर में सहोदर देवताओं की पूजा-अर्चना की। उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा संबित पात्रा थे।
निर्मला सीतारमण ओडिसा दौरे में भारी भीड़ पहंची हुई थी। वित्त मंत्री इस दौरान अपने हाथों में कलश रखे रहीं। उन्होंने अपने हाथों से कलश उठाया और वहां पर लोगों से उसमें मिट्टी डलवाई।
वित्त मंत्री ने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा 'मेरी माटी, मेरा देश' विषय पर बनाई रेत कलाकृति सत्र का भी दौरा किया