Other States

वित्त मंत्री निर्मिला सीतारमण ने सिर पर उठाया कलश...जानिए क्या था खास

Image credits: social media

ओडिसा के दौरे पर वित्त मंत्री

मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरूवार को ओडिसा के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ‘ मेरी माटी- मेरा देश’ इवेंट में हिस्सा लिया।

Image credits: social media

स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरी के जन्मस्थली भी पहुंची

निर्मला सीतारमण ओडिसा दौरे के दौरान स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरी के जन्मस्थली बिहरहरेकृष्णपुर पहुंची, जहां वह कलश यात्रा में शामिल हुईं। वित्त मंत्री ने इस दौरान सिर पर कलश भी रखा

Image credits: social media

जगन्नाथ मंदिर पहुंची निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची। यहां 12वीं सदी के मंदिर में सहोदर देवताओं की पूजा-अर्चना की। उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा संबित पात्रा थे।

Image credits: social media

कलश में लोगों से डलवाई मिट्टी

निर्मला सीतारमण ओडिसा दौरे में भारी भीड़ पहंची हुई थी। वित्त मंत्री इस दौरान अपने हाथों में कलश रखे रहीं। उन्होंने अपने हाथों से कलश उठाया और वहां पर लोगों से उसमें मिट्टी डलवाई।

Image credits: social media

रेत कलाकृति देखने पहुंची वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा 'मेरी माटी, मेरा देश' विषय पर बनाई रेत कलाकृति सत्र का भी दौरा किया

Image credits: social media