गोवा का अरपोरा स्थित फेम नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ अपनी शानदार नाइट पार्टी और लजीज खाने के लिए जाना जाता है। लेकिन शनिवार देर रात जो हासा हुआ उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
Image credits: instagram.com/birchgoa
Hindi
ब्रांड रोमियो लेन क्लब का मैनेजर गिरफ्तार
अब भीषण आग हादसे के गोवा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नाइट क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। वहीं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Image credits: instagram.com/birchgoa
Hindi
कौन हैं ब्रांड रोमियो लेन क्लब के मालिक
रोमियो लेन क्लब की शुरूआत गोल्डन अवॉर्ड विनर इंजीनियर सौरभ लूथरा ने की थी। जो भारत के जाने-माने रेस्टोरेंट मालिकों में से एक हैं। यह जानकारी गूगल और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक है।
Image credits: instagram.com/birchgoa
Hindi
22 शहरों और 4 देशों में आउटलेट्स
नाइट क्लब रोमियो लेन की ब्रांच वर्तमान में देश के 22 शहरों और 4 देशों में ओपन हैं। जिसकी असली पहचान अपने आउटलेट्स पर परोसे जाने वाले ऑर्गेनिक कॉकटेल खाना होता है।
Image credits: instagram.com/birchgoa
Hindi
वीकेंड नाइट पार्टियों के लिए फेमस
नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ गोवा में वीकेंड नाइट पार्टियों के लिए फेमस है। जिसमें देश ही नहीं विदेश के लोग ऑलनाइट एन्जॉय करते हैं।
Image credits: instagram.com/birchgoa
Hindi
न्यू ईयर और क्रिसमस में लगती भीड़
नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ बेचलर्स के लिए काफी फेमस है। न्यू ईयर पार्टी हो या फिर क्रिसमस हमेशा भीड़ रहती है। इन दिनों की पार्टी के लिए एडवांस बुकिंग हो जाती है।