Hindi

गजब की नौकरी! वेतन 40 हजार रुपए महीना और टास्क यात्रियों को लूटना

Hindi

युवाओं को नौकरी पर रखता था गैंग

झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक ऐसे लुटेरे गिरोह को दबोचा है, जो युवाओं को नौकरी देता था। जिन्हें 40 हजार रुपए सैलरी देता था। पढ़ें इस लुटेरे गैंग के रूल और ऑफर।

Image credits: Twitter
Hindi

गिरफ्तार 3 लुटेरों में सरगना की पत्नी भी शामिल

धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशाखुरानी गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

Image credits: Twitter
Hindi

बिहार का रहने वाला है गिरोह

गिरोह के कुल 6 सदस्य थे, जिनमें से पांच बिहार के औरंगाबाद और एक गया जिले से जुड़े हैं। गिरोह का सरगना अनिल सिंह औरंगाबाद के देव का निवासी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

गैंग में शामिल मेंबरों को मिलती है 40 हजार रुपए महीने की सैलरी

वह अपने गिरोह के सदस्यों को यात्रियों से लूटने के बदले में प्रति माह 40,000 रुपये वेतन देता था। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल सिंह की पत्नी सुनैना देवी और भाई सुनील भी शामिल है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ये लोग हैं गैंग में शामिल

उसके अलावा औरंगाबाद के सुलैया निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र सिंह और गया के खिजरसराय का 20 वर्षीय सूरज कुमार हैं। हालांकि सुनैना का देवर सुनील पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कैसे हुआ इस गैंग का खुलासा?

घटना का खुलासा तब हुआ जब डेहरी आनसोन निवासी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वो 12 सितंबर को धनबाद के प्लेटफार्म पर गंगा-सतलज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें लूट लिया गया था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

महिला ने यात्री को प्रेशर बनाकर पिला दी नशीली कोल्ड ड्रिंक

सुनैना ने पीली साड़ी पहनकर राजीव से बातचीत की और उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद उन्हें बेहोशी का एहसास हुआ और उनकी अंगूठी, नकदी, और मोबाइल चोरी हो गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

महिला के देवर की हो रही तलाश

सोमवार को राजीव ने उसी महिला को देखा, जिसने पहले लूट की थी। उसी पहचान के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार सुनील की तलाश में जुटी हुई है।

Image Credits: FREEPIK