Hindi

सिर्फ इसलिए 3 बिहारियों की पीटकर मार डाला, जानें क्यों?

Hindi

जतरमा गांव के पास नदी किनारे मिले तीनों के शव

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में बिहार के 3 लोगों की बकरी चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तीनों के शव जतरमा गांव के पास नदी किनारे मिले, पुलिस जांच में जुटी है।

Image credits: Twitter
Hindi

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना

दिल दहला देने वाली इस घटना की वजह बकरी चोरी का शक बताया जा रहा है। तीनों को बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर मारा गया है। यह घटना जतरमा गांव की है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।

Image credits: Twitter
Hindi

मृतकों में दो सगे भाई शामिल

मृतकों की पहचान बिहार के शिवहर जिले के कोल्हुआ ठीकाहा गांव निवासी राकेश कुमार (26), उनके भाई रमेश कुमार (22) और मोतिहारी जिले के पताही निवासी तुलसी कुमार (24) के रूप में हुई है।

Image credits: Twitter
Hindi

फेरी लगाते थे तीनों बिहारी युवक

राकेश और रमेश सगे भाई थे। तीनों फेरी का काम करते थे। रविवार को वे फेरी के लिए बाइक से निकले थे, लेकिन जब वे जतरमा गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें बकरी चोरी के शक में पकड़ लिया।

Image credits: Twitter
Hindi

रात में घर न लौटने पर परिवार ने शुरू की थी तीनों की तलाश

इसके बाद तीनों की जमकर पिटाई की गई और ईंट-पत्थरों से कुचल दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तीनों रविवार को अपने घर नहीं लौटे, तो सोमवार को उनकी खोजबीन शुरू की।

Image credits: Twitter
Hindi

नक्सली संगठन PFLI के सदस्यों पर गहराया जाता शक

मंगलवार को तीनों के शव नदी किनारे से बरामद किए गए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और अन्य सामान गायब था, जिससे आशंका है कि इस हत्या के पीछे नक्सली संगठन PFLI के सदस्य हो सकते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

लूटपाट की नियत से घटना की आशंका

नक्सली संगठन PFLI के सदस्यों ने लूटपाट के उद्देश्य से यह अपराध किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।

Image Credits: Twitter