झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में बिहार के 3 लोगों की बकरी चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तीनों के शव जतरमा गांव के पास नदी किनारे मिले, पुलिस जांच में जुटी है।
दिल दहला देने वाली इस घटना की वजह बकरी चोरी का शक बताया जा रहा है। तीनों को बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर मारा गया है। यह घटना जतरमा गांव की है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।
मृतकों की पहचान बिहार के शिवहर जिले के कोल्हुआ ठीकाहा गांव निवासी राकेश कुमार (26), उनके भाई रमेश कुमार (22) और मोतिहारी जिले के पताही निवासी तुलसी कुमार (24) के रूप में हुई है।
राकेश और रमेश सगे भाई थे। तीनों फेरी का काम करते थे। रविवार को वे फेरी के लिए बाइक से निकले थे, लेकिन जब वे जतरमा गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें बकरी चोरी के शक में पकड़ लिया।
इसके बाद तीनों की जमकर पिटाई की गई और ईंट-पत्थरों से कुचल दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तीनों रविवार को अपने घर नहीं लौटे, तो सोमवार को उनकी खोजबीन शुरू की।
मंगलवार को तीनों के शव नदी किनारे से बरामद किए गए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और अन्य सामान गायब था, जिससे आशंका है कि इस हत्या के पीछे नक्सली संगठन PFLI के सदस्य हो सकते हैं।
नक्सली संगठन PFLI के सदस्यों ने लूटपाट के उद्देश्य से यह अपराध किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।