Hindi

कोडरमा के चंचला देवी धाम में सिंदूर चढ़ाना क्यों है वर्जित?जानें रहस्य

Hindi

कहां जाता है शक्तिपीठ

कोडरमा के नवलशाही में माता चंचला देवी के धाम में सिंदूर चढ़ाना वर्जित है। जानें इस शक्तिपीठ के महत्व और पूजा की विशेषताएं, जहां हर महीने सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महिलाएं मां दुर्गा को चढ़ाती हैं सिंदूर

नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है और इस दौरान महिलाएं मां दुर्गा की पूजा के लिए पंडालों में जा रही हैं। इस अवसर पर महिलाएं माता को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा का पालन करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जलाभिषेक और पहाड़ी पर चढ़ाई की प्रक्रिया

पुजारी छोटेलाल पांडेय के अनुसार मां चंचला को दुर्गा का रूप माना जाता है। नवालशाही के कानीकेंद मोड़ पर इसका मुख्य द्वार है, जो जंगल के बीच करीब 8 किमी. दूर चंचालिनी धाम तक जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

करीब 400 फीट ऊंचे पर्वत पर गुफा में है मां का दरबार

पहाड़ की ऊंचाई लगभग 400 फीट है, जहां मां चंचला देवी की मूर्ति स्थापित है। इस पहाड़ पर एक गुफा भी है, जिसमें मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का दर्शन होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

68 साल पहले खेशमी राजवंश ने कराया था सीढ़ियों का निर्माण

वर्ष 1956-57 में खेशमी राजवंश ने पहाड़ पर सीढ़ियों का निर्माण कराया था, लेकिन माता की इच्छा के अनुसार शिखर तक सीढ़ी नहीं बनाई जा सकी।

Image credits: Social Media
Hindi

लोहे की पाइप की रेलिंग के सहारे चोटी तक पहुंचते हैं श्रद्धालु

श्रद्धालु लोहे की पाइप की रेलिंग का सहारा लेकर चोटी तक पहुंचते हैं और वहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

माता चंचला देवी धाम में नहीं चढ़ाया जाता है सिंदूर

पर क्या आप जानते हैं कि झारखंड के कोडरमा जिले के नवलशाही में माता चंचला देवी धाम में सिंदूर चढ़ाना वर्जित है। यह शक्तिपीठ श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

Image credits: Social Media
Hindi

पुजारी ने बताई सिंदूर न चढ़ाने की वजह

पुजारी छोटेलाल पांडेय ने बताया कि चंचालिनी धाम में माता की कन्या रूप में पूजा होती है, इसलिए यहां सिंदूर चढ़ाना वर्जित है। पूजा में नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

नवरात्रि की इन तिथियों पर दी जाती है बलि

झारखंड, बिहार और बंगाल से सैकड़ों श्रद्धालु मन्नत पूरी होने के बाद यहां बकरे की बलि दी जाती है, विशेषकर नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन करीब 2000 बकरों की बलि दी जाती है।

Image credits: Social Media

गजब की नौकरी! वेतन 40 हजार रुपए महीना...टास्क...रेल यात्रियों को लूटना

बेस्ट है सरकार की ये स्टूडेंट स्कीम...कौन और कैसे ले सकता है लाभ?

झारखंड में 5 नई योजनाओं की सौगात, जानें कैसे करें आवेदन और पात्रता!

अब बिना सर्जरी आसानी से ठीक होगा Cancer?डॉक्टरों ने निकाला गजब का उपाय