4 महीने पहले शादी-अब बेडरूम में लाश, भोपाल डॉक्टर की मौत बनी मिस्ट्री
Hindi

4 महीने पहले शादी-अब बेडरूम में लाश, भोपाल डॉक्टर की मौत बनी मिस्ट्री

बेडरूम में लेडी डॉक्टर  की मौत
Hindi

बेडरूम में लेडी डॉक्टर की मौत

भोपाल की महिला डॉक्टर रिचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से एमपी से लेकर यूपी तक हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर डॉक्टर पति भी शक के घेरे में है।

Image credits: Our own
लखनऊ की रहने वाली थी डॉ. रिचा पांडे
Hindi

लखनऊ की रहने वाली थी डॉ. रिचा पांडे

डॉ. रिचा(25) मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी। चार महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से शादी हुई थी। लेकिन शुक्रवार सुबह रिचा की लाश कमरे में मिली। पति दूसरे रूम में थे।

Image credits: Our own
डॉ. रिचा का पति अभिजीत भी डॉक्टर
Hindi

डॉ. रिचा का पति अभिजीत भी डॉक्टर

मृतक डॉक्टर के चाचा ने रिचा के पति पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा अभिजीत का आचरण ठीक नहीं था। उसके क्लीनिक में थर्ड जेंडर्स का आना-जाना ज्यादा था। हत्या की भी आशंका जताई है।

Image credits: Our own
Hindi

मौत से पहले रिचा ने भाई को भेजा मैसेज

रिचा ने मौत से 9 घंटे पहले अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड सेंड किया था। जिसके ओपन होते ही कई राज सामने आएंगे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Image credits: Our own
Hindi

पति ने बताई मौत की वजह पनीर

पति अभिजीत का कहना है कि रिचा पनीर नहीं खाने की वजह से नाराज थी। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। मैंने खुद सबसे पहले लाश देखी तो शाहपुरा पुलिस को सूचना दी और बंसल अस्पताल लेकर गया।

Image credits: Our own
Hindi

डॉ. रिचा का पूरा परिवार सेटल था

 रिचा के पापा सरकारी डिपार्टमेंट इंजीनियर रहे और लंबे समय तक उनकी पोस्टिंग भोपाल में रही। रिचा की पढ़ाई भोपाल में हुई है। बड़ी बहन अमेरिका में है और भाई बेंगलुरु में जॉब करता है। 

Image credits: Our own

इंदौर की रंगपंचमी में पैर रखने की भी जगह नहीं, विदेशी भी देखने पहुंचे

ना महाकाल ना रामेश्वर, इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन सबसे पहले करना चाहिए!

12 ज्योतिर्लिंग के करना है दर्शन, तो जानिए रहने-खाने और यात्रा का खर्च

वो 10 शिव मंदिर जहां महाशिवरात्रि पर गूंजेगी महादेव की गूढ़ गाथा!