Hindi

MP की इस नदी से निकली 7 लाशें, ऐसा कहर बरपा-एक झटके में ही सबकी मौत

Hindi

11 यात्रियों से भरी नाव नदी में पलटी

मध्य प्रदेश के श्योपुर बड़ा हादसा हो गया जहां। शनिवार शाम 11 अचनाक यात्रियों से भरी नाव नदी में पलट गई। जिसके चलते 11 लोग डूब गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है।

Image credits: social media
Hindi

आंधी-तूफान की वजह से हुआ यह हादसा

दरअसल, यह हादसा श्योपुर जिले के सरोदा गांव में हुआ। जहां ग्रामीण एक नाव में सवार होकर दूसरी पार जा रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी-तूफान चला और नाव पलटकर नदी में डूब गई।

Image credits: social media
Hindi

एक-एक करके नदी से निकलीं 7 लाशें

हादसे की खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस के साथ एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। 7 लाशें मिली, लेकिन चार को बचा लिया गया।

Image credits: social media
Hindi

मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपय की सहायता राज्य सरकार की तरफ मुआवजे के रूप में दी जाएगी

Image credits: social media
Hindi

श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार मौके पर

वहीं हादसे पर श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि सरोदा गांव में अचानक आए तूफान के कारण सीप नदी में भंवर बन गया था। जिसके चलते और नाव पलट गई।

Image credits: social media
Hindi

इन लोगों की हादसे में मौत

इस हादसे में मृतकों की पहचान, 16 साल के आरती, 15 साल के लाली, 4 साल के भूपेंद्र, 10 साल के श्याम, 8 साल के रविंद्र 23 परवंता और 25 साल के परशुराम शामिल है।

Image credits: social media

मां के निधन से दुखी सिंधिया परिवार, लेकिन अब घर आने वाली बड़ी खुशखबरी?

भीषण गर्मी में कूलर की हवा लेने पर डरावनी खबर, पलभर में महिला की मौत

ये कैसी बेटी, प्रेमी के लिए भाई और बाप के टुकड़े कर फ्रिज में ठूंसें

6 दिन पहले बना दूल्हा, 7वें दिन छिंदवाड़ा में परिवार की बिछा दीं लाशें