मध्य प्रदेश के श्योपुर बड़ा हादसा हो गया जहां। शनिवार शाम 11 अचनाक यात्रियों से भरी नाव नदी में पलट गई। जिसके चलते 11 लोग डूब गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है।
दरअसल, यह हादसा श्योपुर जिले के सरोदा गांव में हुआ। जहां ग्रामीण एक नाव में सवार होकर दूसरी पार जा रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी-तूफान चला और नाव पलटकर नदी में डूब गई।
हादसे की खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस के साथ एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। 7 लाशें मिली, लेकिन चार को बचा लिया गया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपय की सहायता राज्य सरकार की तरफ मुआवजे के रूप में दी जाएगी
वहीं हादसे पर श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि सरोदा गांव में अचानक आए तूफान के कारण सीप नदी में भंवर बन गया था। जिसके चलते और नाव पलट गई।
इस हादसे में मृतकों की पहचान, 16 साल के आरती, 15 साल के लाली, 4 साल के भूपेंद्र, 10 साल के श्याम, 8 साल के रविंद्र 23 परवंता और 25 साल के परशुराम शामिल है।