Hindi

ये कैसी बेटी, प्रेमी के लिए भाई और बाप के टुकड़े कर फ्रिज में ठूंसें

Hindi

बेरहम बेटी की काली करतूत

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बेटी ने अपने ही पिता राजकुमार विश्वकर्मा और भाई की हत्या करवाकर शव के टुकड़े करवा दिये, उन्हें फ्रिज में ठूंसकर प्रेमी संग भाग गई।

Image credits: social media
Hindi

72 दिन से हरिद्वार में पकड़ाई

हत्याकांड के 72 दिन बाद नाबालिग बेटी हरिद्वार यूपी से संदिग्ध अवस्था में पकड़ाई है। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे जबलपुर लाने के लिए रवाना हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

दिल दहला देनेवाली घटना

15 मार्च को नाबालिग बेटी ने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ मिलकर अपने पिता और भाई को कुल्हाड़ी से कटवा दिया था। बाद में उनके टुकड़े फ्रिज में भरवा दिये थे।

Image credits: social media
Hindi

हथौड़े से मारा फिर किया मैसेज

मृतक का नाम राजकुमार विश्वकर्मा था जिसकी हथौड़े से मारकर हत्या करने के बाद लड़की ने एक मैसेज कर मृतक के भाई को बताया था कि मुकुल सिंह पापा की हत्या कर दी है।

Image credits: social media
Hindi

रेलवे में थी नौकरी

मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नौकरी रेलवे में थी। उनका 6 साल का बेटा था। जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित मिलेनियम कॉलोनी के एक फ्लैट में रहते थे।

Image credits: social media
Hindi

यहां वहां भाग रहे थे दोनों

नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी कभी बेंगलुरु, कभी मथुरा, कभी हरिद्वार तो कभी नेपाल में नजर आए। उन्होंने पुलिस को काफी छकाया, अब पुलिस के हाथ लड़की लग गई है।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी अभी भी फरार

मुख्य आरोपी मुकुल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकाबंदी करवा रखी है। नेपाल बार्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी है।

Image credits: social media
Hindi

हर की पौड़ी के पास से गिरफ्तार

लड़की को उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार की हर की पौड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।

Image credits: social media
Hindi

पूछताछ में होगा खुलासा क्यों मारा

अब लड़की से पूछताछ में पता चलेगा कि आखिर क्यों उसने अपने ही पिता और भाई की जान ले ली।

Image credits: social media

6 दिन पहले बना दूल्हा, 7वें दिन छिंदवाड़ा में परिवार की बिछा दीं लाशें

सिंधिया ने राजसी परंपराओं से की मां की तेरहवीं, देखिए भोज की तस्वीरें

शिवराज के बेटे कुणाल करते हैं ये काम, रिद्धि ये कहां हुई पहली मुलाकात?

अमेरिका में साथ पढ़े शिवराज के बेटे और उनकी मंगेतर पहले दोस्ती अब शादी