सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की कल सोमवार को तेरहवीं और का आयोजन किया गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां की यह तेरहवीं राजसी परंपराओं का पालन करते हुए की। जिसमें राजपरिवार सहित ब्राह्मणों के लिए भोज कराया गया।
ग्वालियर जय विलास पैलेस में पूरा राजपरिवार एक साथ नजर आया। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री यशोदरा राजे और महाराष्ट्र से लेकर कश्मीर के राजपरिवार पहुंचे।
तेरहवीं भोज से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मां की तस्वीर के सामने गंगाजली की पूजा की। पूजा संपन्न होने के बाद सभी ब्राह्मणों को भोज कराया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद अपने हाथों से ब्राह्मणों खाना परोसा, इसके बाद संबंधियों और राजसी लोगों के लिए भोज के लिए बुलाया गया।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया ने 15 मई को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।