सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की कल सोमवार को तेरहवीं और का आयोजन किया गया।
Image credits: etvbharat
Hindi
राजसी परंपराओं हुआ भोज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां की यह तेरहवीं राजसी परंपराओं का पालन करते हुए की। जिसमें राजपरिवार सहित ब्राह्मणों के लिए भोज कराया गया।
Image credits: etvbharat
Hindi
जय विलास पैलेस में पहुंचे राजपरिवार
ग्वालियर जय विलास पैलेस में पूरा राजपरिवार एक साथ नजर आया। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री यशोदरा राजे और महाराष्ट्र से लेकर कश्मीर के राजपरिवार पहुंचे।
Image credits: etvbharat
Hindi
सिंधिया ने पहले की मां की पूजा...
तेरहवीं भोज से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मां की तस्वीर के सामने गंगाजली की पूजा की। पूजा संपन्न होने के बाद सभी ब्राह्मणों को भोज कराया।
Image credits: etvbharat
Hindi
सिंधिया खुद परोसा ब्राह्मणों को भोज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद अपने हाथों से ब्राह्मणों खाना परोसा, इसके बाद संबंधियों और राजसी लोगों के लिए भोज के लिए बुलाया गया।
Image credits: etvbharat
Hindi
माधवी राजे ने 15 मई को ली अंतिम सांस
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया ने 15 मई को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।