6 दिन पहले बना दूल्हा, 7वें दिन छिंदवाड़ा में परिवार की बिछा दीं लाशें
Madhya Pradesh May 29 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
छिंदवाडा के क्राइम से दहला पूरा देश
मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले में जिस तरह से एक युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों को हत्या कर सुसाइड किया है उससे इलाके में कोहराम मच गया है।
Image credits: social media
Hindi
पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला
दुखद बात यह है कि सभी मृतक गहरी नींद में थे। तभी आरोपी आया और अपनी पत्नी, फिर मां-बहन, भाई-भाभी, भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट डाला। यानि नींद में ही मौत के घाट उतार दिया।
Image credits: social media
Hindi
8 मर्डर की वजह का नहीं पता...
सभी की हत्या के बाद उसने भी घर के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने सभी की हत्या के बाद आत्महत्या क्यों की है, इसकी वजह क्या रही इसका अभी पता नहीं चला है।
Image credits: social media
Hindi
घर में खुशियों का माहौल था...
जांच में सामने आया है कि आरोपी दिनेश की 21 मई यानि एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन उसने सब खत्म कर दिया।
Image credits: google
Hindi
नींद में ही 8 लोगों को मार डाला
मामले की जांच कर रहे एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था। जिसका इलाज नर्मदापुरम सिटी के एक अस्पताल में चल रहा था। मृतकों की पहचान और शव वरामद कर लिए हैं।
Image credits: social media
Hindi
छिंदवाड़ा के बोदल कछार गांव की घटना
यह पूरी वारदात छिंदवाड़ा जिले के बोदल कछार गांव की बताई जा रही है। जहां दिनशे मंगलवार रात 10 बजे सभी को मारने ताऊ के घर पहुंचा था। लेकिन उन्होंने जान बचा ली थी।