Hindi

6 दिन पहले बना दूल्हा, 7वें दिन छिंदवाड़ा में परिवार की बिछा दीं लाशें

Hindi

छिंदवाडा के क्राइम से दहला पूरा देश

मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले में जिस तरह से एक युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों को हत्या कर सुसाइड किया है उससे इलाके में कोहराम मच गया है।

Image credits: social media
Hindi

पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला

दुखद बात यह है कि सभी मृतक गहरी नींद में थे। तभी आरोपी आया और अपनी पत्नी, फिर मां-बहन, भाई-भाभी, भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट डाला। यानि नींद में ही मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: social media
Hindi

8 मर्डर की वजह का नहीं पता...

सभी की हत्या के बाद उसने भी घर के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने सभी की हत्या के बाद आत्महत्या क्यों की है, इसकी वजह क्या रही इसका अभी पता नहीं चला है।

Image credits: social media
Hindi

घर में खुशियों का माहौल था...

जांच में सामने आया है कि आरोपी दिनेश की 21 मई यानि एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन उसने सब खत्म कर दिया।

Image credits: google
Hindi

नींद में ही 8 लोगों को मार डाला

मामले की जांच कर रहे एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था। जिसका इलाज नर्मदापुरम सिटी के एक अस्पताल में चल रहा था। मृतकों की पहचान और शव वरामद कर लिए हैं।

Image credits: social media
Hindi

छिंदवाड़ा के बोदल कछार गांव की घटना

यह पूरी वारदात छिंदवाड़ा जिले के बोदल कछार गांव की बताई जा रही है। जहां दिनशे मंगलवार रात 10 बजे सभी को मारने ताऊ के घर पहुंचा था। लेकिन उन्होंने जान बचा ली थी।

Image credits: social media

सिंधिया ने राजसी परंपराओं से की मां की तेरहवीं, देखिए भोज की तस्वीरें

शिवराज के बेटे कुणाल करते हैं ये काम, रिद्धि ये कहां हुई पहली मुलाकात?

अमेरिका में साथ पढ़े शिवराज के बेटे और उनकी मंगेतर पहले दोस्ती अब शादी

जैन परिवार की बेटी से हो रही शिवराज के बेटे की शादी, कौन हैं उनके समधी